फलस्तीनी प्रधानमंत्री ने कहा: इजराइल का लक्ष्य फलस्तीनी प्राधिकरण को अस्थिर करना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2023

फलस्तीनी प्रधानमंत्री मोहम्मद शतयेहने सोमवार को इजराइल की नयी ‘अति राष्ट्रवादी’ सरकार पर अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त फलस्तीन प्राधिकरण को गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि नयी इजराइली प्रतिबंधों से स्थिति भड़क सकती है। हाल के दिनों में इजराइल ने फलस्तीनी कर राजस्व के लाखों डॉलर के भुगमान को रोक रखा है, फलस्तीनी अधिकारियों को अति विशिष्ट अधिकारों से वंचित कर दिया है। रविवार को इजराइल के सुरक्षा मंत्री ने फलस्तीनी झंडे के सार्वजनिक प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी।

फलस्तीनी प्रधानमंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की मदद की फलस्तीनी अपील के जवाब में इजराइल द्वारा उठाये गये कदमों का ‘‘लक्ष्य प्राधिकरण को अस्थिर करना तथा वित्तीय एवं संगठनात्मक दृष्टि से उसके विघटन की ओर धकेलना है।’’ अपनी साप्ताहिक मंत्रिमंडलीय बैठक के दौरान उन्होंने कहा, ‘ हम इन कदमों को फलस्तीनी लोगों, उनकी क्षमता और फंड के विरूद्ध नया युद्ध मानते हैं, यह राष्ट्रीय प्राधिकार, उसकी उत्तरजीविता एवं उपलब्धियों के खिलाफ एक लड़ाई है।’’ कब्जे वाले पश्चिमी तट और पूर्वी यरूशलम में इजराइली नीतियों की वैधता पर संयुक्त राष्ट्र संघ के शीर्षतम न्यायिक निकाय से राय मांगने के संयुक्त राष्ट्र महासभा के फैसले के जवाब में इजरायल ने ये कदम उठाये हैं।

इजराइल ने फलस्तीन समर्थित (संयुक्त राष्ट्र के) इस कदम का जबर्दस्त विरोध किया है। वैसे तो अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले बाध्यकारी नहीं है लेकिन उसके गहरे प्रभाव हो सकते हैं। शतयेह ने इजराइल के इस दावे को खारिज कर दिया कि ऐसे कदम शांति के विरूद्ध हैं। सोमवार को हारेज अखबार में प्रकाशित एक बयान में उन्होंने कहा, ‘‘ हमें दुनिया से शिकायत करने और उसे यह बताने का हक है कि हम परेशानी में हैं। इजराइल कब्जे के विरूद्ध संघर्ष के सबसे अहिंसक तरीके को भी रोकना चाहता है।

प्रमुख खबरें

चंपई सोरेन ने हेमंत सरकार ने लगाया सुरक्षा वापस लेने का आरोप, शिवराज बोले- JMM का दिमाग खराब हो गया है

UNSC में 193 देशों से भिड़ गए मोदी के दोस्त मैक्रों, कहा- भारत को मिलनी ही चाहिए परमानेंट सीट

US 2024 election: लेटेस्ट सर्वे में कमला हैरिस ने बनाई 38 अंकों की बढ़त, ट्रंप क्या काफी पीछे छूट गए हैं?

कोर वोटर को पसंद नहीं आया NCP का साथ, 1 विधायक वाला भी CM बनना... अजित पवार के साथ पर पहली बार दिखा फडणवीस का बेबाक अंदाज