ओरिएंटल बैंक ने 78 करोड़ की वसूली के लिए L&T को NCLAT में घसीटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2019

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) ने 78 करोड़ रुपये के बकाया की वसूली के लिए लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) समूह को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में घसीटा है। बैंक ने एक विज्ञप्ति में बुधवार को कहा कि उसने एलएंडटी हलोल-शामलाजी टोलवे के खिलाफ दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी)-2016 की धारा सात के तहत कोरपोरेट दिवाला प्रक्रिया (सीआरआईपी) शुरू करने की याचिका दाखिल की है।

इसे भी पढ़ें: रामदेव पर मेहरबान महाराष्ट्र सरकार, BHEL की जमीन पर इकाई लगाने के लिये आमंत्रित किया

एलएंडटी हलोल-शामलाजी टोलवे 27 दिसंबर 2018 को बैंक के 76.69 करोड़ रुपये बकाया का भुगतान करने में विफल रही है। ओबीसी ने इलाहाबाद बैंक के नेतृत्व वाले एक बैंक समूह ने वर्ष 2009 में कंपनी को 155 करोड़ रुपये का ऋण मुहैया कराया था। बाद में यह ऋण गैर-निष्पादित संपत्ति में बदल गया और 2017 में इसका पुनर्गठन किया गया।

 

प्रमुख खबरें

Kiren Rijiju ने PM Modi से मिली चादर निजामुद्दीन औलिया दरगाह पर चढ़ाई, मोइनुद्दीन चिश्ती का 813वां उर्स में भेजी

राजस्थान के दौसा जिले में बाघ ने वन विभाग के वाहन पर हमला किया, कोई चोटिल नहीं

Prabhasakshi NewsRoom: Sambhal Jama Masjid मामले की सर्वेक्षण रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल, कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये

पालघर की आदिवासी महिला की प्रसव के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत