ONGC कृष्णा गोदावरी बेसिन में अपनी बहु-विलंबित परियोजना से तेल उत्पादन करेगी शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2023

 सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) इस महीने बंगाल की खाड़ी में कृष्णा गोदावरी बेसिन में अपनी बहु-विलंबित गहरी समुद्री परियोजना से तेल उत्पादन शुरू कर देगा।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा। ओएनजीसी के निदेशक (उत्पादन) पंकज कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हमारी योजना इस महीने केजी-डीब्ल्यूएन-98/2 ब्लॉक में क्लस्टर-2 परियोजना से उत्पादन शुरू करने और धीरे-धीरे बढ़ाने की है।’’

क्लस्टर-2 से तेल उत्पादन नवंबर 2021 तक शुरू हो जाना चाहिए था, लेकिन वैश्विक महामारी के कारण इसमें देरी हुई। कुमार ने कहा कि ओएनजीसी की योजना शुरुआत में तीन से चार कुओं से उत्पादन शुरू करने और धीरे-धीरे अन्य को जोड़ने की है।

उन्होंने कहा, ‘‘ शुरुआती उत्पादन 8,000 से 9,000 बैरल प्रति दिन हो सकता है।’’ कुमार ने कहा कि ओएनजीसी कच्चे तेल की पहली खेप अनुषंगी कंपनी मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) को भेजेगी। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की जांच की जाएगी और पैदावार के जरिए उसका ‘ग्रेड’ तथा कीमत निर्धारित की जाएगी।

प्रमुख खबरें

महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, CM की महिला संवाद यात्रा से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा दांव

Google का सबसे सस्ता फोन अगले साल होगा लॉन्च, लीक हो गई स्पेसिफिकेशन्स

वक्फ की जमीन, हिजाब और खाना…तो अंबेडकर को भी लेना पड़ता परमिशन… संविधान पर बहस के दौरान ऐसा क्यों बोले असदुद्दीन ओवैसी?

सांसद शशि थरूर बने फॉस्टिमा बिजनेस स्कूल के मार्गदर्शक 3.0 के चीफ गेस्ट