जबरदस्त फीचर से लेंस है OnePlus Nord CE4, जानें क्या है इसकी कीमत

By विंध्यवासिनी सिंह | May 01, 2024

नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो आप एक बार OnePlus Nord CE4 मॉडल ट्राई कर सकते हैं। बता दें कि पिछले साल ही OnePlus Nord CE3 लांच किया गया था, और इस फोन को इसका अपग्रेडेड वर्जन बताया जा रहा है। यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है, तो वहीं इसकी कीमत को 24,999 रखा गया है। 


जबकि इसका दूसरा जो वेरिएंट है वह 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आ रहा है और इसकी कीमत आपको 26,999 रुपए चुकानी पड़ेगी। हालांकि इस फोन की बिक्री 4 अप्रैल 2024 से ही शुरू हो चुकी है और अभी भी यह मार्केट में फोन लगातार बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया प्रीमियम: फेसबुक-इंस्टाग्राम यूज करना हो सकता पेड, जानिए डिटेल्स

आईए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में 


इस फोन को अगर कलर के हिसाब से देखा जाए तो OnePlus Nord CE4 को दो कलर वेरिएंट में मार्केट में उतारा गया जिसमें डार्क क्रोम और सेलडोन मार्बल कलर शामिल है। इस फोन का जो डिस्प्ले है वह पूरी तरीके से फुल एचडी प्लस और अमोलेड डिस्पले इसमें दिया गया है। 


वहीं स्क्रीन की लंबाई की बात करें तो यह 6.7 इंच का इसका डिस्प्ले है जिसमें आपको 120 HZ रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। चिपसेट की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 ज़ेन 3 चिपसेट लगाया गया है। 


वहीं अगर इस फोन के सबसे जरूरी और इसी क्यों हर फोन के सबसे महत्वपूर्ण पार्ट आजकल के समय में देखा जाए तो वह कैमरा है और इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया और इसका जो में कैमरा है वह 50 मेगापिक्सल का है। 


इसके साथ ही इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेटअप भी दिया जा रहा है। यह फोन OIS को सपोर्ट करता है। वहीं अगर सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। 


इसके अलावा अगर फोन की बैटरी बैकअप की बात करें तो 5500mAh  की बैटरी इस फोन में दी गई है और इसके साथ ही फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने के लिए 100W SuperVOOC फास्ट चार्जर भी आपको दिया जा रहा है।  कंपनी का दावा है कि सिर्फ 15 मिनट में यह चार्जर आपके फोन को चार्ज कर देगा और यह पूरे दिन यानी की 24 घंटे आपको बैकअप देने में सक्षम है। इस फोन में 4 साल की बैट्री हेल्थ कंपनी दावा कर रही है। 


वहीं 2 साल सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल सिक्योरिटी अपडेट के साथ कंपनी फोन को लेकर आई है। इसके अलावा 100W SuperVOOC स्मार्टफोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी दिया गया है और इसमें हाई रेजोल्यूशन ऑडियो सर्टिफिकेशन भी दिया जा रहा है। इस फोन में भी आपको यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है जो आजकल आमतौर पर सभी फोन में दिया जा रहा है।


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

Wayanad से प्रियंका गांधी की जबरदस्त जीत, राहुल गांधी को भी छोड़ा पीछे, कही बड़ी बात

Devendra Fadnavis को महाराष्ट्र का CM बनाने की मांग, सड़कों पर लगाए गए पोस्टर

मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं, चक्रव्यूह तोड़ना जानता हूं... महाराष्ट्र में बंपर जीत के बाद बोले देवेंद्र फडणवीस

Kharmas 2024: कब से खरमास शुरु हो रहा है? जानें तिथि, उपाय और इसका महत्व