Sachin Pilot के अल्टीमेटम पर भाजपा ने कहा, हमारे कंधे का इस्तेमाल कर लड़ रही कांग्रेस की A और B टीम

By अंकित सिंह | May 15, 2023

राजस्थान में कांग्रेस के भीतर घमासान जारी है। राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपनी पार्टी की सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है। अब इसी को लेकर भाजपा हमलावर हो गई है। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता राजेंद्र राठौर ने साफ तौर पर कहा कि हमारे कंधे का इस्तेमाल कर कांग्रेस के नेता एक दूसरे से लड़ रहे हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री अपने को ही ललकारा है। राजेंद्र राठौर ने कहा कि सरकार और कांग्रेस की A और B टीम एक दूसरे को मारने की कोशिश कर रहे हैं और कंधा हमारा इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पायलट साहब का प्लेन ऑटो मोड में उड़ रहा है और वह कहां जाकर क्रैश होगा वह बस भगवान जानता है।

 

इसे भी पढ़ें: Karnataka CM चुनने की चुनौती से जूझ रही Congress के लिए Rajasthan में Sachin Pilot ने खड़ा किया नया संकट


राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि अशोक गहलोत जी, आपकी सरकार के मंत्री आपकी ही सरकार पर भारत की सबसे भ्रष्टाचार और कमीशन खोर सरकार का आरोप लगा रहे हैं। क्या ऐसी स्थिति में आपको अपने पद पर बने रहना चाहिए? अगर थोड़ी भी नैतिकता बची हो तो तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। सचिन पायलट ने अपनी ही पार्टी की सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर उसने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के मामलों की जांच सहित तीन मांगें नहीं मानी तो वह पूरे राज्‍य में आंदोलन करेंगे। पायलट ने इसके लिए राज्‍य की कांग्रेस सरकार को इस महीने के आखिर तक यानी 15 दिन का समय दिया है।

 

इसे भी पढ़ें: 'मैं डरने और दबने वाला नहीं हूं', सचिन पायलट ने रखी यह मांग, बोले- अगर नहीं मानी गई तो पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगे


पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा क‍ि उनकी पहली मांग है कि राज्‍य सरकार राजस्‍थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) को बंद कर, पूरे तंत्र का पुनर्गठन करें, नए कानून मापदंड बनें और पारदर्शिता से लोगों का चयन हो। उन्‍होंने कहा, ‘‘मेरी दूसरी मांग है कि पेपर लीक से प्रभावित प्रत्येक नौजवान को उचित आर्थिक मुआवजा दिया जाना चाहिए। तीसरी मांग है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ लगे आरोपों की उच्‍च स्‍तरीय जांच कराई जाए।’’ पायलट ने आगे कहा, ‘‘नौजवानों के हित में और भ्रष्टाचार के खिलाफ, इस महीने के आखिर तक अगर ये तीनों मांगें नहीं मानी गईं तो....मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं क‍ि अभी मैंने गांधीवादी तरीके से (एक दिवसीय) अनशन किया, जनसंघर्ष यात्रा निकाली है। 

प्रमुख खबरें

Infinix note 40 pro 5G फोन हुआ सस्ता, फ्लिपकार्ट की ये धमाकेदार डील मिस मत करना

दिल्ली के प्रदूषण से तंग हो गए हैं, तो इन प्राकृतिक जगहों पर जरुर घूमने जाएं

मेरे लिए तो था.... पहली नजर में ही Zaheer Iqbal को दिल दे बैठी थीं Sonakshi Sinha

महाराष्ट्र में फिर एक बार महायुति सरकार, CM की रेस बरकरार, झारखंड में हेमंत सोरेन का चमत्कार