By अंकित सिंह | Jan 04, 2024
भाजपा के खिलाफ लोकसभा चुनाव के लिए 28 दलों के इंडिया गठबंधन में तकरार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर तनातनी लगातार जारी है। अलग-अलग राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन के नेता एक दूसरे पर हमलावर है। इन सबके बीच पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने हैं। आज कांग्रेस के बड़े नेता और पश्चिम बंगाल मैं पार्टी के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से निशाना सा था। अब इसी को लेकर तृणमूल कांग्रेस की ओर से पलटवार किया गया है।
तृणमूल कांग्रेस ने साफ तौर पर कह दिया है कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की किसी को जरूरत नहीं है। बंगाल में लेफ्ट से गठबंधन के बाद भी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को शून्य सीट मिली थी। टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि 2021 के विधानसभा चुनावों में, टीएमसी अकेले लड़ी और सत्ता में आई, जबकि कांग्रेस ने वामपंथियों के साथ गठबंधन किया और शून्य सीटें जीतीं... पश्चिम बंगाल में किसी को कांग्रेस की जरूरत नहीं है। लेकिन भारत गठबंधन की भावना के लिए, टीएमसी कांग्रेस का समर्थन कर रही है और ममता बनर्जी अंतिम फैसला करेंगी... जब ममता बनर्जी ने उन्हें आगामी चुनावों के लिए बंगाल में दो सीटों की पेशकश की, तो उन्होंने कहा कि वे आठ सीटें चाहते हैं।
कुणाल घोष ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि विधानसभा चुनाव में आपकी 294 सीटें थीं, आप किसी पर भी जीत क्यों नहीं पाए? सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस के समक्ष दो सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा है। इसके बाद से कांग्रेस ममता बनर्जी की पार्टी पर हमलावर हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी के बड़े नेता अधीर रंजन चौधरी ने सीधे तौर पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने साफ तौर पर आरोप लगाया कि ममता बनर्जी गठबंधन चाहते ही नहीं वह तो नरेंद्र मोदी की सेवा में लगी हुई है।
ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पता नहीं किसने ममता से भीख मांगी है। हमने तो ममता बनर्जी से कोई भीख नहीं मांगी है। ममता खुद ही कह रही हैं कि वह गठबंधन चाहती है। हमें ममता की कोई जरूरत नहीं है। हम अपने दम पर चुनाव लड़ सकते हैं। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी गठबंधन नहीं चाहती है वह तो मोदी की सेवा में लगी हुई है।