एनआईए ने विस्फोटक लगाने के मामले के प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2024

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में स्वतंत्रता दिवस समारोहों के खिलाफ सशस्त्र विरोध प्रदर्शन के तहत उग्रवादी संगठन उल्फा (आई) द्वारा असम में विस्फोटक लगाने के संबंध में उसने एक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया है।

एनआईए ने एक बयान में कहा कि गिरीश बरुआ उर्फ ​​गौतम बरुआ को बेंगलुरु के बाहरी इलाके से पकड़ा गया, जहां वह छिपा हुआ था। एनआईए ने प्रतिबंधित ‘यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम’-इंडिपेंडेंट द्वारा असम में विस्फोटक लगाने के संबंध में इसी महीने एक मामला दर्ज किया था।

एनआईए ने कहा कि आरोपी उल्फा (आई) सदस्यों के उस समूह में शामिल था, जिसने संगठन के शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर असम के उत्तर लखीमपुर जिले में कई स्थानों पर ‘आईईडी’ रखे थे।

बरुआ को गिरफ्तार करके बुधवार को बेंगलुरु में एक विशेष एनआईए अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने ‘ट्रांजिट रिमांड’ और गुवाहाटी में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष उसे पेश करने का आदेश पारित किया। एनआईए ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

सरकार घबराई हुई है, प्रधानमंत्री परेशान हैं, ज्यादा नहीं बोलते, PM Modi पर जयराम रमेश ने कसा तंज

चिकित्सक आंदोलन पर ममता की विरोध की प्रवृति उल्टी पड़ी

180 days maternity leave: ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला, महिला कर्मचारियों को मिलेगा 180 दिनों का मैटरनिटी लीव

SEBI सेबी कई AI Projects पर कर रहा काम, चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कहा- दक्षता बढ़ाना उद्देश्य