नीट-UG के नतीजे घोषित, मृणाल बने ऑल इंडिया टॉपर, टॉप-3 को 720 में मिले 720
By अंकित सिंह | Nov 01, 2021
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट-UG 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। नीट यूजी परीक्षा के जारी नतीजे के अनुसार मृणाल कुटेरी ने देश में पहला स्थान हासिल किया है। इनके अलावा तन्मय गुप्ता ने दूसरा जबकि कार्तिका जी नायर ने तीसरा स्थान जारी किया है। परीक्षा परिणाम अब neet.nta.nic.in पर उपलब्ध है। एनटीए के एक अधिकारी ने बताया कि इन तीन उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग चरण में ‘टाई-ब्रेकिंग’ फॉर्मूला अपनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नीट-स्नातक परीक्षा में 15 उम्मीदवारों ने अनुचित तरीकों का इस्तेमाल किया और उनके परीक्षा नतीजे रद्द कर दिये गये हैं। यह परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी जिसमें 95 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत छात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए शामिल हुए थे। इस साल राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए रिकॉर्ड 16.14 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था।