दिल्ली में सोने की पुनर्खरीद और अदला-बदली की हुई शुरूआत, मिलेंगे ये फायदे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2020

नयी दिल्ली।सोने का शोधन करने वाली सरकारी कंपनी एमएमटीसी-पीएएमपी ने शनिवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस महामारी के दौरान आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए राष्ट्रीय राजधानी में सोने की पुनर्खरीद और अदला-बदली शुरू की है। कंपनी ने कहा कि बेहद कम शुल्क देकर विक्रेता सोने का अधिकतम अपने बैंक खातों में पा सकते हैं या 9999, 999 और 995 शुद्धता वाले सोने की छड़ों के रूप में इसे परिवर्तित कर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि दिल्ली के लाजपत नगर केंद्र से शुरू होकर यह सुविधा जल्द ही देश भर में दी जाएगी। एमएमटीसी-पीएएमपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक विकास सिंह ने एक बयान में कहा कि ये वास्तव में एक चुनौतीपूर्ण समय हैं और सोने की बिक्री करने वाले सुनारों तथा उपभोक्ताओं के लिए कठिनाइयां कुछ समय तक जारी रह सकती हैं। उन्होंने कहा कि शुद्धता सत्यापन केंद्र में सोने की गुणवत्ता की जांच के लिए उन्नत तकनीक है, जिससे सोने की अधिकतम कीमत मिल सकेगी।

इसे भी पढ़ें: महामारी के कारण आर्थिक गतिविधियां ठप, GDP में 12.6 प्रतिशत गिरावट का अनुमान

कंपनी ने बताया है कि कम से कम 10 ग्राम सोने का परीक्षण किया जाएगा और अगर अदला-बदली या पुनर्खरीद की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो परीक्षण के लिए 1,000 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। बयान में कहा गया कि बैंक हस्तांतरण केवल दिल्ली में उपलब्ध है, जिसके लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड और रद्द चेक का विवरण देना अनिवार्य है। सोने की कीमत नवीनतम अंतरराष्ट्रीय मूल्य और लागू करों के आधार पर प्रतिदिन अपडेट की जाएगी।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास