Satendra Siwal की गिरफ्तारी मामले में UP ATS के साथ काम कर रहा है विदेश मंत्रालय, सूत्रों ने दी जानकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 04, 2024

नयी दिल्ली। विदेश मंत्रालय मॉस्को में पदस्थ भारतीय दूतावास के एक कर्मचारी को कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने से संबंधित मामले में जांच अधिकारियों के साथ काम कर रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।


उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने हापुड जिले के शाहमहीउद्दीनपुर गांव के निवासी सतेंद्र सिवाल को पूछताछ के बाद लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया। एक सूत्र ने कहा, ‘‘विदेश मंत्रालय इस मामले में जांच अधिकारियों के साथ काम करना जारी रखेगा।’’

 

इसे भी पढ़ें: UP ATS के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में भारतीय कर्मचारी को किया गिरफ्तार


उप्र एटीएस ने एक बयान में कहा कि सिवाल को आईएसआई के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बयान में कहा गया है कि सिवाल के खिलाफ लखनऊ के एटीएस पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 121ए (देश के खिलाफ युद्ध छेड़ना) और शासकीय गोपनीयता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। सिवाल विदेश मंत्रालय में मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के रूप में कार्यरत है।

प्रमुख खबरें

महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, CM की महिला संवाद यात्रा से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा दांव

Google का सबसे सस्ता फोन अगले साल होगा लॉन्च, लीक हो गई स्पेसिफिकेशन्स

वक्फ की जमीन, हिजाब और खाना…तो अंबेडकर को भी लेना पड़ता परमिशन… संविधान पर बहस के दौरान ऐसा क्यों बोले असदुद्दीन ओवैसी?

सांसद शशि थरूर बने फॉस्टिमा बिजनेस स्कूल के मार्गदर्शक 3.0 के चीफ गेस्ट