मारुति सुजुकी का सर्विस नेटवर्क चार हजार के हुआ पार, जोड़े 208 नये वर्कशॉप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2021

नयी दिल्ली।देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को कहा कि उसने इस वित्त वर्ष में अपने सर्विस नेटवर्क में 208 नये वर्कशॉप जोड़े हैं। कंपनी ने कहा कि इससे उसका सर्विस नेटवर्क चार हजार से अधिक हो गया है, जो 1,989 शहरों में हैं। कंपनी ने कहा कि उसने 2020-21 के दौरान कोरेाना वायरस महामारी की कठिन परिस्थितियों के बाद भी अपने नेटवर्क में 208 नये वर्कशॉप जोड़े हैं।

इसे भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट होलसेल की मदद से टेक्नोलॉजी का फायदा उठा रहे हैं छोटे कारोबारी

कंपनी के कार्यकारी निदेशक (सेवा) पार्थो बनर्जी ने कहा, ‘‘हमने पिछले तीन दशक में ग्राहकों के साथ उच्च विश्वास का संबंध स्थापित किया है। चार हजार से अधिक सेवा स्पर्श-बिंदुओं का निर्माण ग्राहक सुविधा और ग्राहक दृष्टिकोण के लिये हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी ने क्विक रिस्पांस टीम, सर्विसेज ऑन व्हील्स जैसे कई नवाचार भी पेश किये हैं, ताकि उपभोक्ताओं की विभिन्न जरूरतें पूरी की जा सकें।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास