‘महाराष्ट्र के लुटेरों’ को लोकसभा चुनाव में राज्य का गौरव और साहस दिखेगा: Uddhav

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2024

मुंबई । शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में ‘‘महाराष्ट्र के लुटेरों’’ को राज्य का गौरव और साहस दिखाया जाएगा। ठाकरे दक्षिण मुंबई के हुतात्मा चौक पर पत्रकारों से बात कर रहे थे, जहां उन्होंने संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन में अपनी जान गंवाने वाले 105 लोगों को श्रद्धांजलि दी। राज्य के गठन के उपलक्ष्य में एक मई को महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है। 


ठाकरे ने कहा, हम महाराष्ट्र को किसी का गुलाम नहीं बनने देंगे। हम महाराष्ट्र को लूटने और इसके गौरव को कुचलने की अनुमति नहीं देंगे। लोकसभा चुनाव में हम महाराष्ट्र के लुटेरों को दिखा देंगे कि इसका गौरव और साहस क्या है। सीट-बंटवारे के समझौते के अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) महाराष्ट्र की कुल 48 सीट में से 21, कांग्रेस 17 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) 10 सीट पर चुनाव लड़ रही है। तीनों दलों ने पहले महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार में सत्ता साझा की थी, जो जून 2022 में शिवसेना में विभाजन के बाद गिर गई। राज्य में तीन चरणों में सात, 13 और 20 मई को चुनाव होंगे।

प्रमुख खबरें

डिजिटल अरेस्ट: कंबोडियाई गिरोह के लिए ‘कॉलर’ का काम करने के आरोप में एमबीए का छात्र गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश बच्ची की मौत की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश

दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान के तहत 32 लोगों के दस्तावेज एकत्र किये

हरिद्वार में संतों ने ‘इस्लामी जिहादियों’ के खात्मे के लिए ‘महायज्ञ’ शुरू किया