मप्र के मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार को देखकर निराश हैं : कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2023

कांग्रेस ने चुनावी वादों को लेकर पार्टी नेताओं कमलनाथ और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा पर निशाना साधने के लिए शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आलोचना की। कांग्रेस प्रवक्ता चरण सिंह सपरा ने यहां पत्रकारों से बातचीत में मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘‘डूबता जहाज’’ करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में 230 में से 145 से अधिक सीटें जीतेगी। सपरा ने कहा, ‘‘यहां तक कि प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी भी राज्य में भाजपा की डूबती नैया को नहीं बचा सकते।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि चौहान भाजपा की आसन्न हार को देखकर हताश हो गए हैं और ‘राजनीतिक मर्यादाओं’ को भूलकर ‘मूर्खतापूर्ण’ बयान जारी कर रहे हैं। एआईसीसी प्रवक्ता ने कहा, ‘‘चौहान ने गांधी परिवार के खिलाफ बोला है और यह भूल गए हैं कि परिवार ने देश की खातिर बलिदान दिया है और वह इसके लिए तैयार हैं।’’ एक दिन पहले, चौहान ने आरोप लगाया था कि कमलनाथ छात्रों को मुफ्त शिक्षा और नकद प्रोत्साहन के पार्टी के वादों पर झूठी घोषणा करने के लिए मजबूर करके गांधी परिवार को धोखा दे रहे हैं। प्रियंका गांधी नेपलटवार करते हुए कहा था कि कांग्रेस शिक्षा और बच्चों के बारे में बात कर रही है, लेकिन लोगों का ध्यान भटकाने वाले लोग कुछ और ही समझ रहे हैं।

सपरा ने कहा कि ‘‘नाथूराम गोडसे के उपासक केवल (महात्मा) गांधी और गांधीवादियों का तिरस्कार करते हैं। देश यह नहीं भूलेगा कि गोडसे ने गांधीजी की हत्या की थी।’’ प्रियंका गांधी ने कहा था कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो कांग्रेस छात्रवृत्ति योजना के तहत जाति, धर्म और वर्ग से परे मध्य प्रदेश में हर बच्चे को छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। उन्होंने यह भी वादा किया कि छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को 500 रुपये प्रति माह, कक्षा नौ और 10 को 1,000 रुपये प्रति माह और कक्षा 11 और 12 को 1,500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

प्रमुख खबरें

Infinix note 40 pro 5G फोन हुआ सस्ता, फ्लिपकार्ट की ये धमाकेदार डील मिस मत करना

दिल्ली के प्रदूषण से तंग हो गए हैं, तो इन प्राकृतिक जगहों पर जरुर घूमने जाएं

मेरे लिए तो था.... पहली नजर में ही Zaheer Iqbal को दिल दे बैठी थीं Sonakshi Sinha

महाराष्ट्र में फिर एक बार महायुति सरकार, CM की रेस बरकरार, झारखंड में हेमंत सोरेन का चमत्कार