इटावा लॉयन सफारी पार्क में शेरनी रूपा ने तीन स्वस्थ शावकों को जन्म दिया

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2025

इटावा लॉयन सफारी पार्क में शेरनी रूपा ने तीन स्वस्थ शावकों को जन्म दिया

उत्तर प्रदेश के इटावा लॉयन सफारी पार्क के बब्बर शेर प्रजनन केंद्र में बब्बर शेरनी रूपा ने तीन शावकों को जन्म दिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि शेरनी रूपा और उसके तीनों शावक पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

इटावा लॉयन सफारी पार्क और बब्बर शेर प्रजनन केंद्र के निदेशक अनिल कुमार पटेल ने बताया, “शेरनी रूपा ने 20-21 अप्रैल की दरमियानी रात को 12.35 बजे अपने पहले शावक, 1.42 बजे दूसरे शावक और सोमवार सुबह 5.59 बजे तीसरे शावक को जन्म दिया। तीनों शावक और शेरनी स्वस्थ हैं। रूपा सक्रिय रूप से उनकी देखभाल कर रही है।”

शेरनी रूपा का जन्म 26 जून 2019 को हुआ था और उसने तीसरी बार शावकों को जन्म दिया है। इस साल पांच जनवरी को उसका मिलन बब्बर शेर कान्हा के साथ हुआ था। उसका प्रसव 17 से 22 अप्रैल के बीच होना था, इसलिए सफारी प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था।

अधिकारियों के मुताबिक, सीसीटीवी कैमरों से शेरनी और उसके शावकों की निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि नवजात शावक शेरनी का दूध पीने का प्रयास कर रहे हैं। पटेल ने बताया कि तीन शावकों के जन्म से इटावा लॉयन सफारी पार्क में बब्बर शेरों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है, जिसमें 16 बब्बर शेर ऐसे हैं, जिनकी पैदाइश इटावा सफारी में हुई है।

प्रमुख खबरें

 दिग्गज शतरंज खिलाड़ी कास्पारोव का बयान, डी गुकेश से कार्लसन को बताया बेहतर

दिग्गज शतरंज खिलाड़ी कास्पारोव का बयान, डी गुकेश से कार्लसन को बताया बेहतर

देश के नाम PM Modi के संबोधन पर बौखलाया पाकिस्तान, पहली प्रतिक्रिया में कही यह बड़ी बात

रोहित-विराट के संन्यास से इंग्लैंड टीम को बड़ा फायदा, शुभमन गिल को लेकर इंग्लिश क्रिकेटर ने कही ये बात

Avneet Kaur ने मिशन इम्पॉसिबल स्टार Tom Cruise से दोबारा मुलाकात, प्रशंसकों ने इसे प्रतिष्ठित बताया