Lieutenant General ने सेना उपप्रमुख का पदभार किया ग्रहण, शहीदों को किया नमन

By अभिनय आकाश | Feb 19, 2024

लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने सोमवार को सेना के वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (वीसीओएएस) का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान वीसीओएएस लेफ्टिनेंट कुमार एमवी सुचिन्द्र कुमार की जगह पदभार ग्रहण किया। कार्यालय में शामिल होने के बाद, लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (एनडब्ल्यूएम) में बहादुरों को श्रद्धांजलि दी और गार्ड ऑफ ऑनर की समीक्षा की। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी रीवा में सैनिक स्कूल, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी के पूर्व छात्र हैं।

इसे भी पढ़ें: Alexei Navalny death: क्या पुतिन ने जेल में नवलनी की हत्या करा दी? गुस्से में बाइडेन, पूरी दुनिया में हड़कंप!

उन्होंने अपने करियर में कई उल्लेखनीय पदों पर कार्य किया है। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी को दिसंबर 1984 में जम्मू और कश्मीर राइफल्स की 18वीं बटालियन में नियुक्त किया गया था। इसके बाद, उन्होंने कश्मीर घाटी और राजस्थान के रेगिस्तान में कमान संभाली। द्विवेदी ने सेना मुख्यालय में उप प्रमुख के रूप में भी काम किया है और हिमाचल प्रदेश में 9वीं कोर का नेतृत्व किया है। वह इन्फैंट्री के महानिदेशक भी थे। 

प्रमुख खबरें

महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, CM की महिला संवाद यात्रा से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा दांव

Google का सबसे सस्ता फोन अगले साल होगा लॉन्च, लीक हो गई स्पेसिफिकेशन्स

वक्फ की जमीन, हिजाब और खाना…तो अंबेडकर को भी लेना पड़ता परमिशन… संविधान पर बहस के दौरान ऐसा क्यों बोले असदुद्दीन ओवैसी?

सांसद शशि थरूर बने फॉस्टिमा बिजनेस स्कूल के मार्गदर्शक 3.0 के चीफ गेस्ट