बिना किसी प्रमोशन The Kashmir Files की लोकप्रियता देख परेशान हुआ लिबरल गैंग, प्रोपेगैंडा पत्रकार ने शेयर किया 'गुजरात फाइल्स' का कवर

By अभिनय आकाश | Mar 14, 2022

1990 के दौर में कश्मीर में हुए नरसंहार और कश्मीरी पंडितों के पलायन को रेखांकित करती फिल्म द कश्मीर फाइल्स की चर्चा हर तरफ है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जिसका निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। फिल्म में कश्मीरी पंडितों के दर्द को दर्शाया गया है। बाकी हर कहानी में एक हीरो होता है, एक विलेन भी। विलेन से किसी तरह की सहानभूति नहीं होनी चाहिए। इस कहानी में तो हर एक पात्र सच पर आधारित है। पहली बार कश्मीर का वो सच विवेक अग्निहोत्री सामने लेकर आए हैं। फिल्म की रिलीज के बाद ऐसा कोई दिन नहीं बीता जब सोशल मीडिया पर फिल्म देखने के बाद लोगों की आखें नम न हुई हो। बहुत पुरानी बात नही है, तीस साल पहले, हमारे ही देश में, कश्मीरी पंडितों का शर्मनाक निर्वासन हुआ, और सरकार, न्यायपालिका, मीडिया, कश्मीर और पूरे देश ने खामोशी से यह सब होने दिया। कोई नही रोया उनके लिए। 

इसे भी पढ़ें: The Kashmir Files: गिरिराज बोले- कश्मीर समस्या नेहरू की देन, सोनिया गांधी के पास बाटला हाउस के लिए आंसू

ये फिल्म देशभर में पसंद की जा रही है। इतना ही नहीं, कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है, मध्यप्रदेश में पुलिसकर्मियों को 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए अवकाश दिया जाएगा। लेकिन इन सब बातों से इतर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कश्मीर फाइल्स की तरह गुजरात फाइल्स फिल्म बनाए जाने का राग अलाप रहे हैं। तथाकथित पत्रकार राणा अय्यूब अब द कश्मीर फाइल्स के सहारे नया राजनीतिक जहर घोलने की कोशिश में लग गई हैं। अय्यूब ने अपने ट्वीटर अकांउट पर लिखा है कि सिनेमाघरों में मुस्लिम विरोधी नफरत राजनीतिक आतंकवादियों द्वारा नहीं है। ये नियमित है। फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किए जाने की वजह है निर्देशक प्रधानमंत्री के साथ फोटो सेशन करा रहे हैं और कुछ बीमार उदारवादी मुसलमानों को फासीवाद को हराने का उपदेश देंगे। इसके साथ ही तथाकथित पत्रकार ने अपनी लिखी किताब गुजरात फाइल्स की कवर शेयर शेयर करते हुए लिखा- सत्ता में बैठे लोगों के लिए एक अनुस्मारक, इस नरसंहार को भुलाया नहीं जाएगा, खून आप पर है सर।

इसे भी पढ़ें: वसुंधरा राजे की राजस्थान सरकार से मांग, कहा- फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को करें टैक्स फ्री

वहीं जब किसी ने ट्वीट कर राणा अयूब से कहा कि वो गुजरात फाइल्स पर फिल्म बनाये फंडिंग के लिए ऑनलाइन अभियान चलाया जाएगा। जिसका जवाब देते हुए राणा अयूब ने लिखा है कि ‘फिल्म शूट हो रही है। बता दें कि राणा अय्यूब के खिलाफ सितंबर 2021 में गाजियाबाद में मनीलांड्रिंग का केस दर्ज हुआ था. पिछले महीने ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। उन पर पैसों में धोखाधड़ी का आरोप है। 

प्रमुख खबरें

महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, CM की महिला संवाद यात्रा से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा दांव

Google का सबसे सस्ता फोन अगले साल होगा लॉन्च, लीक हो गई स्पेसिफिकेशन्स

वक्फ की जमीन, हिजाब और खाना…तो अंबेडकर को भी लेना पड़ता परमिशन… संविधान पर बहस के दौरान ऐसा क्यों बोले असदुद्दीन ओवैसी?

सांसद शशि थरूर बने फॉस्टिमा बिजनेस स्कूल के मार्गदर्शक 3.0 के चीफ गेस्ट