अध्यक्ष खड़गे ने स्टीयरिंग कमेटी का किया एलान, सोनिया-राहुल समेत 47 नेता शामिल, थरूर का नाम गायब

By अभिनय आकाश | Oct 26, 2022

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को पार्टी अध्यक्ष का औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया और कहा कि पार्टी मौजूदा सरकार की ‘‘झूठ एवं नफरत की व्यवस्था’’ को ध्वस्त करेगी।  24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का कोई नेता कांग्रेस का अध्यक्ष बना है।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को 47 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया जो कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के स्थान पर कार्य करेगी। खड़गे के नए पार्टी कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने के कुछ घंटों बाद घोषित की गई समिति में पिछले सीडब्ल्यूसी के अधिकांश सदस्यों को बरकरार रखा गया था। 

इसे भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा के तहत महाराष्ट्र में दो रैलियां आयोजित करेगी कांग्रेस

थरूर का नाम गायब

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को नई समिति का सदस्य बनाया गया है। प्रियंका गांधी, एके एंटनी, अंबिका सोनी, आनंद शर्मा, केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला भी नए पैनल का हिस्सा हैं। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हाल ही में संपन्न चुनाव में खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर हालांकि सूची से गायब हैं। रिपोर्टों के अनुसार, सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्यों और पार्टी के पदाधिकारियों ने नए पार्टी प्रमुख को अपना इस्तीफा सौंप दिया ताकि वह अपनी टीम चुन सकें। केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संविधान के अनुच्छेद XV (बी) के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष ने संचालन समिति का गठन किया है जो कांग्रेस कार्य समिति के स्थान पर कार्य करेगी।

इसे भी पढ़ें: गुजरात चुनाव: आस्था की नगरी सोमनाथ के चुनावी इतिहास में कांग्रेस का रहा है जलवा

नए अध्यक्ष के सामने कई चुनौतियां

बता दें कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष का कार्यभार  संभालने वाले मल्लिकार्जुन खरगे की इस जिम्मेदारी को अगर ‘कांटों का ताज’ कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी क्योंकि एक ओर उन्हें पार्टी के चुनावी प्रदर्शन में सुधार लाना है वहीं उन्हें आम लोगों में पार्टी की पकड़ को भी मजबूत बनाने की चुनौती का सामना करना है। उनका कार्यकाल ऐसे समय पर शुरू हुआ है जब कांग्रेस चुनावी रूप से सबसे खराब स्थिति में है और उसे लगातार दो लोकसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 2020 से पार्टी करीब 10 चुनाव हार चुकी है। साथ ही उसे विपक्ष में भी क्षेत्रीय दलों से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स