'बंगाल में जंगलराज, गुंडों को प्राप्त है सरकार का संरक्षण', ED टीम पर हमले को लेकर BJP का ममता पर वार

By अंकित सिंह | Jan 05, 2024

पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हमले की एक घटना को लेकर भाजपा ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पार्टी की सरकार का बने रहना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। भाजपा ने ममता बनर्जी से इस्तीफे की भी मांग कर दी। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जांच करने के लिए जो ED के अफसर गए थे, उन पर TMC के गुंडों व अवैध घुसपैठियों ने जानलेवा हमला किया है। ये शर्मनाक है कि बंगाल ममता बनर्जी के राज में जंगलराज का पर्याय बन चुका है। ये चिंताजनक है कि बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। 

 

इसे भी पढ़ें: 'आज हमला हुआ, कल हत्या भी हो सकती है...', ED की टीम पर हमले को लेकर ममता सरकार पर बरसे अधीर रंजन


भाजपा नेता ने कहा कि ममता बनर्जी का एक इतिहास रहा है, 2 मई 2021 को पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के परिणाम आए और उसी दिन हिंसा हुई, हत्याएं हुईं, बलात्कार हुए और घरों को जला दिया गया। क्योंकि गुंडों को पता है कि हमें डरने की आवश्यकता नहीं है, हमें सीएम ममता बनर्जी का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का हक नहीं है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। भाटिया ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो गया है। जब संविधान और वर्दी का रसूख न रहे, जब मुख्यमंत्री कानून के साथ न खड़ा हो बल्कि गुंडों के साथ खड़ा हो जाए, तो ये कहना गलत नहीं होगा कि ममता बनर्जी के मन में आज केवल सत्ता का सुख भोगना है।

 

इसे भी पढ़ें: TMC विधायक का आरोप, पार्टी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने पर जान से मारने की मिल रही धमकी



पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक नेता के समर्थकों द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर किए गए हमले की शुक्रवार को निंदा की और वहां कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने में विफल रहने के लिए राज्य सरकार पर निशाना साधा। ईडी के अधिकारियों पर हमला उस समय हुआ जब वे राज्य में तृणमूल कांग्रेस नेता के संदेशखली स्थित आवास गए थे। तृणमूल कांग्रेस सरकार को सख्त संदेश देते हुए बोस ने कहा कि वह अपने संवैधानिक विकल्प तलाशेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे। बोस ने राजभवन से जारी एक ऑडियो संदेश में कहा, संदेशखाली में हुई भयावह घटना चिंताजनक और निंदनीय है। 

प्रमुख खबरें

उच्च न्यायालय ने किसान आत्महत्या संबंधी पोस्ट को लेकर Surya के विरूद्ध दर्ज प्राथमिकी खारिज की

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ लोकतंत्र को नष्ट करने की भाजपा की चाल : Sanjay Raut

Virat Kohli गाबा में करेंगे अनोखा कारनामा, सचिन के बाद ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के दूसरे खिलाड़ी

प्रधानमंत्री बताएं कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठा रहा है भारत : Thackeray