Jubilant Agro Sciences का कीटनाशकों का रसायन बनाने के लिए कृषि रसायन कंपनी से समझौता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 02, 2024

नयी दिल्ली । जुबिलेंट इंग्रीविया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई जुबिलेंट एग्रो साइंसेज लिमिटेड ने एक ‘कृषि मध्यवर्ती’ के उत्पादन के लिए एक अग्रणी कृषि रसायन कंपनी के साथ विनिर्माण समझौता किया है। विभिन्न कीटनाशकों को बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले रसायन को ‘कृषि मध्यवर्ती’ कहा जाता है। जुबिलेंट इन्ग्रेविया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जुबिलेंट एग्रो साइंसेज लिमिटेड (जेएएसएल) ने रसायन के अनुबंधित विनिर्माण के लिए एक ग्राहक के साथ आपसी गोपनीयता समझौता किया है। 


कंपनी ने नाम बताए बिना कहा कि ग्राहक कंपनी का मूल्यांकन कई अरब डॉलर का है और वह एक अग्रणी कृषि-रसायन नवोन्मेष कंपनी है। कंपनी ने कहा कि समझौते के तहत, उत्पादन शुरू होने के बाद अगले कुछ वर्षों की अवधि में ग्राहकों को रसायन की आपूर्ति से लगभग 30 करोड़ डॉलर से अधिक की आय के आधार पर कुल निवेश का भुगतान किया जाएगा। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि जेएएसएल विनिर्माण सुविधा में निवेश करेगी और ग्राहक को रसायन की आपूर्ति करेगी।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स