By अंकित सिंह | Oct 25, 2022
ब्रिटेन में ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के बाद अब देश में भी राजनीतिक दंगल देखने को मिल रहा है। विपक्षी दलों ने वर्तमान सरकार पर तंज कसते हुए कई बड़े सवाल उठाए हैं। तो वहीं भाजपा ने जवाब भी दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद जयराम रमेश का भी बयान आ गया है। जयराम रमेश ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय में अब्दुल कलाम राष्ट्रपति बने थे। वाजपेयी जी और मोदी जी की सोच में जमीन-आसमान का फर्क है क्योंकि वाजपेयी जी नेहरू के जमाने के प्रोडक्ट हैं लेकिन मोदी जी एक ही चीज में लगे हुए हैं कि जवाहर लाल नेहरू के विरासत को कैसे हटाएं।
इससे पहले कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और शशि थरूर सहित कुछ अन्य विपक्षी नेताओं ने सुनक के प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त होने के बाद सोमवार को उम्मीद जताई थी कि भारत इस घटनाक्रम से सीख लेगा और अल्पसंख्यकों में से किसी को एक दिन शीर्ष पद पर चुने जाने की परंपरा को अपनाएगा। इसके जवाब में भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सुनक के प्रधानमंत्री पद पर निर्वाचन के बाद कुछ नेता बहुसंख्यकवाद के खिलाफ अति सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वह ऐसे नेताओं को ए पी जे अब्दुल कलाम के राष्ट्रपति के रूप में असाधारण कार्यकाल और प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह के 10 वर्षों के कार्यकाल की याद दिलाना चाहेंगे।
जयराम रमेश ने कहा कि भारत छोड़ो यात्रा को लेकर भी जयराम रमेश ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी जी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से मिल रहे हैं, हर मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान ज्यादातर संस्थाओं की तरफ से किसानों का मुद्दा उठाया गया, किसान पीड़ित है, शोषित है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में अगले 11 दिनों में 8 जिले और कवर होंगे; उसके बाद हम महाराष्ट्र के नांदेड़ आएंगे और महाराष्ट्र में करीब 16 दिन यात्रा रहेगी। उसके बाद यात्रा मध्यप्रदेश, राजस्थान उत्तर प्रदेश में रहेगी, आगे भी हम ऐसे ही सूचित करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि परसों 50वां दिन होगा, जब भारत जोड़ो यात्रा तेलंगाना के महबूबनगर जिले से शुरू होगी। पिछले 48 दिनों में भारत जोड़ो यात्रा 4 राज्यों से गुजरी है।