Israel ने गाजा पट्टी में हवाई हमले किए, फलस्तीनी आतंकियों ने इजराइल में रॉकेट दागे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2023

गाजा सिटी। इजराइली बलों और फलस्तीनी आतंकवादियों के बीच महीनों से जारी हिंसक संघर्ष शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। इजराइली युद्धक विमानों ने जहां गाजा पट्टी में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया तो वहीं आतंकवादियों ने इजराइल पर दनादन रॉकेट दागे। इस बीच, विदेशी मध्यस्थों द्वारा दोनों पक्षों के बीच संघर्षविराम के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। शुक्रवार को दोनों ओर से किए गए हमलों में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। इजराइली हवाई हमले में बृहस्पतिवार को गाजा पट्टी में दो और आतंकी कमांडर मारे गए थे और इसके साथ ही हालिया संघर्ष में अब तक फलस्तीनी पक्ष के 31 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: Pakistan में इमरजेंसी लगाने की सिफारिश, 1 घंटे में आ सकता है बड़ा फैसला

वहीं, फलस्तीन की तरफ से दागे गए रॉकेट से इजराइल में 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। ताजा संघर्ष में किसी इजराइली नागरिक की मौत का यह पहला मामला है। इजरायली सेना ने कहा कि उसके युद्धक विमानों ने आतंकी समूह ‘इस्लामिक जिहाद’ के रॉकेट दागे जाने के ठिकानों पर हमला किया। गाजा के निवासियों ने राफा शहर के पास खेतों में विस्फोट की जानकारी दी। शुक्रवार को फलस्तीन की तरफ से कई रॉकेट दागे जाने के बाद इजराइल की दक्षिणी सीमा पर सतर्कता सायरन बजाए गए। इससे मिस्र, कतर और संयुक्त राष्ट्र की तरफ से संघर्षविराम के प्रयासों को झटका लगा है।

प्रमुख खबरें

चंपई सोरेन ने हेमंत सरकार ने लगाया सुरक्षा वापस लेने का आरोप, शिवराज बोले- JMM का दिमाग खराब हो गया है

UNSC में 193 देशों से भिड़ गए मोदी के दोस्त मैक्रों, कहा- भारत को मिलनी ही चाहिए परमानेंट सीट

US 2024 election: लेटेस्ट सर्वे में कमला हैरिस ने बनाई 38 अंकों की बढ़त, ट्रंप क्या काफी पीछे छूट गए हैं?

कोर वोटर को पसंद नहीं आया NCP का साथ, 1 विधायक वाला भी CM बनना... अजित पवार के साथ पर पहली बार दिखा फडणवीस का बेबाक अंदाज