IPL 2025 Mega Auction: श्रेयर अय्यर 21 करोड़ में बिके, शतक के बाद मचाया धमाल

By Kusum | Nov 23, 2024

टीम इंडिया से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक जड़ दिया। अय्यर के शतक के दम पर मुंबई ने इस मुकाबले में गोवा को हरा दिया अय्यर को शतक लगाने के बाद मॉक ऑक्शन में तगड़ा फायदा मिला। वहीं आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन रविवार यानी 24 नवंबर से होगा। लेकिन इससे पहले एक मॉक ऑक्शन में अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने करोड़ों में खरीदा। 


दरअसल, जियो सिनेमा ने एक मॉक ऑक्शन करवाया है। इसमें अय्यर को कोलकाता ने 21 करोड़ रुपये में खरीदा। अय्यर पर और भी टीमों ने दांव लगाए। लेकिन केकेआर ने बाजी मार ली। अय्यर ने हाल  ही में मुंबई के लिए शतक जड़ा है। उन्होंने गोवा के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली। अय्यर ने 57 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 30 रन बनाए। श्रेयस की इस पारी में 11 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। 

 

इस बार आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सउदी अरब के जेद्दा में आयोजित होगा। ये 24 और 25 नवंबर को होगा। ऑक्शन से पहले टीमों ने खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट जारी की थी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान अय्यर को रिटेन नहीं किया। टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। अय्यर फॉर्म में हैं और पिछली कई पारियों में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मेगा ऑक्शन में उनके नाम पर बड़ी बोली लग सकती है। 

प्रमुख खबरें

Frankfurt में नौकरी करता था Engineer, अब बेंगलुरु में भीख मांगने को हुआ मजबूर, वायरल हो रहा चौंकाने वाला वीडियो

Infinix note 40 pro 5G फोन हुआ सस्ता, फ्लिपकार्ट की ये धमाकेदार डील मिस मत करना

दिल्ली के प्रदूषण से तंग हो गए हैं, तो इन प्राकृतिक जगहों पर जरुर घूमने जाएं

मेरे लिए तो था.... पहली नजर में ही Zaheer Iqbal को दिल दे बैठी थीं Sonakshi Sinha