IND vs AUS: भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा को टीम से किया बाहर, इस बल्लेबाज को किया शामिल

By Kusum | Nov 19, 2024

भारतीय पुरुष टीम के बाद महिला टीम भी जल्द ही ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाली है। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए महिला टीम का ऐलान कर दिया है। ये सीरीज वनडे चैंपियनशिप का हिस्सा है और भारत के लिए काफी अहम है। बीसीसीआई ने टीम में बड़ा बदलाव किया है। 


वहीं पुरुष टीम के बाद अब महिला टीम भी जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए महिला टीम का ऐलान कर दिया है। ये सीरीज वनडे चैंपियनशिप का हिस्सा है और भारत के लिए काफी अहम है। बीसीसीआई ने टीम में बड़ा बदलाव किया है। 


न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को टीम ससे बाहर कर दिया गया है। शेफाली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन पारियों में केवल 56 रन ही बनाए थे। ऐसे में टीम ने उन्हें ड्रॉप करने का फैसला किया है। शेफाली की जगह प्रिया पुनिया या फिर यस्तिका भटिया को स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है। 


भारतीय टीम 

हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, तेजल हसब्रिस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकुर।


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल

5 दिसंबर2024- सुबह 9.30 बजे, पहला वनडे, ब्रिस्बेन

8 दिसंबर 2024- सुबह 9.30 बजे, दूसरा वनडे, ब्रिस्बेन

11 दिसंबर 2024- सुबह- 9.50 बजे, तीसरा वनडे, पर्थ


प्रमुख खबरें

मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं, चक्रव्यूह तोड़ना जानता हूं... महाराष्ट्र में बंपर जीत के बाद बोले देवेंद्र फडणवीस

Kharmas 2024: कब से खरमास शुरु हो रहा है? जानें तिथि, उपाय और इसका महत्व

Hemant Soren का किला क्यों नहीं हिला पाई बीजेपी? झारखंड चुनाव के 5 बड़े टर्निंग फैक्टर क्या रहे?

Digital Crime| ज्योतिषी को डिजिटली ठगा, इतने पैसे उड़ाए, मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की दी थी धमकी