IND vs AUS 3rd Test Weather Report: गाबा टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश का होगा खलल, जानें मौसम रिपोर्ट

By Kusum | Dec 14, 2024

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने गाबा टेस्ट में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। हालांकि, शनिवार को मैच के पहले दिन ज्यादातर समय बारिश होती रही। पहले दिन केवल 13.2 ओवर का ही खेल हो सका। दूसरा और तीसरा सेशन तो पूरी तरह बारिश में धुल गया। बारिश ने सबसे पहले छठे ओवर में अड़ंगा लगाया और फिर जब दोबारा खलल डाला तो लंच ब्रेक की जल्द घोषणा कर दी गई। उसके बाद बारिश विलेन बन गई और खिलाड़ी मैदान पर ही नहीं उतर पाए।


गाबा टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश की संभावना है लेकिन पहले दिन की तुलना में कम होगी। एक्यूवेदर के अनुसार, रविवार यानी 15 दिसंबर को ब्रिस्बेन में स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे) बारिश की उम्मीद है। हालांकि, दिन के बाकी समय के लिए पूर्वानुमान बेहतर है। भारती समयानुसार दोपहर 1.30 बजे तक खेल के आखिरी पांच घंटों में बारिश की संभावना 51 प्रतिशत से घटकर 47,36 और फिर 20 तक है। लेकिन सुबह की बारिश के बाद पूरे दिन बादल छाए रहने की उम्मीद है।


वहीं बीसीसीआई ने पहले दिन स्टंप्स होने पर अपडेट दिया कि अगर बारिश रविवार को विलेन नहीं बनी तो 98 ओवर का खेल हो सकता है। खेल 30 मिनट पहले शुरू होगा ताकि पहले दिन के नुकसान की कुछ भरपाई हो सके। स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया को स्कोर बिना किसी नुकसान के 28 रन था। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 47 गेंद में 19 और नाथ मैकस्वीनी 33 गेंद में चार रन बनाकर नाबाद हैं। 

प्रमुख खबरें

Parliament Diary: नेहरू से राहुल तक, लोकसभा में गांधी परिवार पर जमकर बरसे पीएम मोदी

चेहरे की झुर्रियां होगी दूर, Amazon Sale से खरीदें Anti Wrinkle Cream

विजयेंद्र ने वक्फ मुद्दे पर अल्पसंख्यक आयोग प्रमुख को रिश्वत की पेशकश की: Siddaramaiah

कांग्रेस के मुंह लगा संविधान संशोधन का खून, पीएम मोदी बोले- इंदिरा ने SC के फैसले को पलटा, राजीव ने कट्टरपंथियों का दिया साथ