Rajasthan: पुलवामा शहीदों की विधवाओं के समर्थन में BJP नेताओं ने गिरफ्तारी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2023

पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों की विधवाओं के प्रति कांग्रेस सरकार की ‘असंवेदनशीलता’ और भाजपा सांसदों किरोड़ी लाल मीणा तथा रंजीता कोली के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ शनिवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी। गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट के घर के बाहर अनशन पर बैठीं पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के तीन जवानों की विधवाओं को शुक्रवार को वहां से हटाकर उनके आवासीय क्षेत्रों के अस्पतालों में भर्ती करा दिया।

भाजपा नेताओं मीणा और कोली ने दावा किया है कि पुलिसकर्मियों ने विधवाओं के साथ दुर्व्यवहार और धक्का-मुक्की की तथा उन्हें इन महिलाओं से मिलने भी नहीं दिया। विधवाएं अनुकंपा के आधार पर सिर्फ बच्चों को नहीं बल्कि रिश्तेदारों को भी नौकरी मिल सके, नियमों में ऐसा बदलाव करने सहित अन्य मांगों को लेकर 28 फरवरी से ही प्रदर्शन कर रही हैं और छह दिन पहले उन्होंने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया। प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और अवरोधक तोड़ दिए, वहीं जब वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठी चलायी।

भाजपा ने जयपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। प्रांतीय राजधानी में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय से रैली निकाली। उनमें से कुछ ने अवरोधक तोड़ दिए, कुछ ने उन्हें पार करने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया और बसों में भर कर अलग-अलग थानों में ले गई। दौसा, अलवर, जयपुर ग्रामीण और सवाई माधोपुर आदि से बड़ी संख्या में आए मीणा के समर्थकों ने भी प्रदर्शन में भाग लिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, ‘‘अत्याचारी और तानाशाह कांग्रेस सरकार द्वारा विधवाओं और भाजपा सांसदों के साथ किए गए दुर्व्यवहार को भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी। आज का प्रदर्शन राज्य की निरंकुश गहलोत सरकार के खिलाफ है।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने विधवाओं और भाजपा नेताओं का अपमान किया है और आम लोगों को परेशान करने वाले मुद्दों को उठाने के लिए राज्य में व्यापक आंदोलन शुरू करने की कसम ली। पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नीत तत्कालीन केन्द्र सरकार ने करगिल युद्ध के शहीदों के परिवारों की सहायता के लिए पैकेज दिया था, जबकि कांग्रेस उनका अपमान कर रही है। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पूनिया ने कहा, ‘‘एक ओर, वाजपेयी ने शहीदों के परिवारों को साहस और सम्मान दिया वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सरकार इन वीरांगनाओं का अपमान कर रही है।’’

प्रदर्शन के दौरान पुलिस हिरासत में लिए गए विधानसभा में विपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि सरकार ने वादे करने के बाद विधवाओं से मुंह मोड़ लिया है। राठौड़ ने कहा, ‘‘राजस्थान जवानों की विधवाओं और जनप्रतिनिधियों का अपमान नहीं सहेगा। आज का प्रदर्शन पुलिस प्रशासन द्वारा विधवाओं और जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ था।’’ वहीं, भाजपा के प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता व राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पत्रकारों से कहा, ‘‘किरोड़ी लाल मीणा वरिष्ठ नेता हैं और हम सभी उनका सम्मान करते हैं। राजस्थान सरकार शहीदों के परिवारों के साथ है। भाजपा इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है क्योंकि संभवत: उसे शीर्ष नेतृत्व से आदेश मिला है।

प्रमुख खबरें

Vasant Kunj Case । एक फ्लैट में पांच लाश, तंत्रमंत्र के पहलू की जांच के लिए बुराड़ी मामले का अध्ययन करेगी Delhi Police

विधानसभा चुनाव को लेकर गुरूग्राम की महिलाओं ने जताया पीएम Modi के प्रति समर्थन, घर के बाकी लोगों के वोट पर दिया अनोखा जवाब

अक्टूबर के अंत तक क्षतिग्रस्त पीडब्ल्यूडी सड़कों की मरम्मत होगी, दिल्ली बनेगी गड्ढा मुक्त: Atishi

हरियाणा की गुरुग्राम सीट पर Mukesh Sharma Pahalwan का हो रहा भव्य स्वागत, अपने अंदाज से दिल जीत रहे BJP के उम्मीदवार