By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2024
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजपुर क्षेत्र में रविवार शाम को तेंदुए ने हमला कर एक बच्चे को घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना चीड़ों वाली खाला क्षेत्र में रिस्पना नदी के पास जंगल में उस समय हुई, जब निखिल (12) अन्य बच्चों के साथ लकड़ी बीनने गया था और तभी उस पर तेंदुए ने हमला कर दिया। इसने बताया कि हमले में निखिल के सिर में चोट आयी है और उसका उपचार किया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने प्रभावित इलाके में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर के जरिए आस-पास के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर तेंदुए को पकड़ने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। राजपुर क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े में तेंदुए के हमले की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 27 दिसंबर को भी सींगली गांव में तेंदुआ एक तीन वर्षीय बच्चे को घर के पीछे से उठा ले गया था, जिसका शव अगले दिन मिला था।