गृह मंत्री मिश्रा ने कांग्रेस पर खड़ा किया सवाल, पंजाब की रैली में भीड़ कम थी तो पीएम मोदी को क्यों रोका गया?

By सुयश भट्ट | Jan 06, 2022

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। मिश्रा ने कहा कि ज्यादा बोलने के कारण ही पहचाने जाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू की इस मामले में खामोशी साजिश की और इशारा कर रही है। इस घटना पर कांग्रेस को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। सोनिया जी को तो सुरक्षा में चूक की गंभीरता पता है , उन्होंने तो इस चूक का दंश भी झेला है। 

इसे भी पढ़ें:भोपाल में दिखी प्रशासन की सख्ती, बीजेपी के पूर्व विधायक और नेता पर मास्क न लगाने के चलते हुई कार्यवाही 

गृह मंत्री ने कहा कि सिद्दू की चुप्पी और इस गंभीर घटना पर कांग्रेस नेताओं के हल्के बयानों पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को स्पष्टीकरण देना चाहिए। मिश्रा ने कहा कि देश की प्रधानमंत्री की सुरक्षा का सवाल है। इसके बावजूद भी सोनिया जी की चुप्पी समझ से परे है जबकि वे तो सुरक्षा में चूक की गंभीरता समझती है। उन्होंने और उनके परिवार ने तो इस चूक का दंश दो-दो बार झेला है ।

नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तब क्यों रोका गया, जब पंजाब के एक मैदान में कम भीड़ थी, जहां उन्हें एक रैली को संबोधित करना था, और इस मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से जवाब मांगा।

इसे भी पढ़ें:BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया उज्जैन महाकाल मंदिर में पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए महामृत्युंजय जाप 

दरअसल बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में प्रदर्शनकारियों द्वारा नाकेबंदी के कारण प्रधानमंत्री का काफिला फ्लाईओवर पर एक बड़ी सुरक्षा चूक में फंस गया था। वह एक रैली सहित किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना चुनावी राज्य से लौट आए। यहां पत्रकारों से बात करते हुए मिश्रा ने इस मामले पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की चुप्पी पर सवाल उठाया।

आपको बता दें कि बुधवार को, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, "भाजपा के फिरोजपुर जनसभा स्थल पर 70,000 कुर्सियाँ लगाई गई थीं, लेकिन" केवल 700 (भाजपा के कार्यक्रम के लिए) आए, मैं इसमें क्या कर सकता हूँ? चन्नी के कमेंट के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने कहा, 'अगर भीड़ कम होती तो उन्हें प्रधानमंत्री को जाने देना चाहिए था। उन्होंने उसे क्यों रोका?

प्रमुख खबरें

यूपी में बीजेपी रिटर्न: काम कर गया योगी का बटोगे तो कटोगे का नारा

Delhi Air Quality दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से गंभीर हुई, AQI 420 के स्तर पर पहुंचा

एक है तो ‘सेफ’ है! महाराष्ट्र चुनाव परिणामों पर आया फडणवीस का पहला रिएक्शन

एआर रहमान और मोहिन डे के लिंक-अप अफवाहों पर बेटे का आया रिएक्शन, कहा- गलत जानकारी न फैलाए