'अगर इरादे साफ हैं तो ओबीसी आरक्षण बिल पास करें', मोदी सरकार को AAP सांसद संजय सिंह की चुनौती

By अंकित सिंह | Jul 27, 2024

आप सांसद संजय सिंह ने शनिवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा और सत्तारूढ़ दल पर दलितों, पिछड़े वर्गों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, मुस्लिमों, ईसाइयों और सिखों के खिलाफ होने का आरोप लगाया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि बीजेपी दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, मुस्लिमों, ईसाइयों, सिखों के खिलाफ है और अगर यह ओबीसी आरक्षण बिल आया है और बीजेपी की मंशा साफ है तो उन्हें बिल पास करना चाहिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह बिल देश के पिछड़े वर्ग के लोगों के हित में है और हम इस बिल का एक बार नहीं बल्कि 1000 बार समर्थन करेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: NITI Aayog Meet: बंद नहीं हुआ था ममता बनर्जी का माइक, बंगाल CM के दावे पर सरकार ने दी सफाई


राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि अगर आपकी पार्टी और आपकी नियत साफ है तो इससे अच्छा कोई बिल नहीं आ सकता, इस बिल को पास करें, जनसंख्या के आधार पर ओबीसी के लिए आरक्षण होना चाहिए। इस बिल का विरोध कर भाजपा ने अपना असली चेहरा पूरे देश के सामने उजागर कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करते हैं और विपक्षी पार्टी के नेताओं को जेल भेजते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Kejriwal को राजनीतिक कैदी कहना स्वतंत्रता सेनानियों और आपातकाल के बंदियों का अपमान है, सांसद संदीप पाठक को तुरंत माफी मांगनी चाहिए: Delhi BJP


उन्होंने यह भी कहा कि ममता बनर्जी का बयान सही है। संसद में विरोध प्रदर्शन हुआ कि बजट में राज्यों के साथ भेदभाव किया गया है। कई राज्यों को धन आवंटित नहीं किया गया है। बैठक में जाने का उनका मकसद सच्चाई जानना था और उन्हें यह पता चला और फिर उन्होंने बयान दिया। लोकसभा सांसद चंद्र शेखर आज़ाद ने शुक्रवार को एक निजी विधेयक पेश किया, निजी क्षेत्र, शैक्षणिक संस्थानों और कम से कम 20 कर्मचारियों वाले और बिना किसी सरकारी वित्तीय हित वाले अन्य प्रतिष्ठानों में अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए आरक्षण की वकालत की गई। 

प्रमुख खबरें

चंपई सोरेन ने हेमंत सरकार ने लगाया सुरक्षा वापस लेने का आरोप, शिवराज बोले- JMM का दिमाग खराब हो गया है

UNSC में 193 देशों से भिड़ गए मोदी के दोस्त मैक्रों, कहा- भारत को मिलनी ही चाहिए परमानेंट सीट

US 2024 election: लेटेस्ट सर्वे में कमला हैरिस ने बनाई 38 अंकों की बढ़त, ट्रंप क्या काफी पीछे छूट गए हैं?

कोर वोटर को पसंद नहीं आया NCP का साथ, 1 विधायक वाला भी CM बनना... अजित पवार के साथ पर पहली बार दिखा फडणवीस का बेबाक अंदाज