By Kusum | Nov 30, 2024
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहे विविदा को लेकर आईसीसी ने 29 नवंबर को एक वर्चुअल मीटिंग रखी थी। जिसे 30 नवंबर के लिए स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब रिपोर्ट के अनुसार ये मीटिंग एक बार फिर से टाल दी गई है। बता दें कि, अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पारिकस्तान में होना है लेकिन सुरक्षा कारणों से भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है।
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ का मीटिंग स्थगित होने पर रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने X पर लिखा कि, पीसीबी और बीसीसीआई को चैंपियंस ट्रॉफी पर विचार करे के लिए और समय चाहिए और हो सकता है कि मीटिंग आज न हो।
फिलहाल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के फैसले पर अकेला कड़ा हुआ है। पाकिस्तान की हालत को देखकर ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं इस टू्र्नामेंट की मेजबानी भी पाकिस्तान से न छीन जाए। उम्मीद है कि अगले 24-48 घंटों के भीतर कोई समाधान निकल आएगा और फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान भी कर देगा। क्योंकि इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने में अब 3 महीने से भी कम का समय बचा है।