Hyundai ने लॉन्च की है डुअल-सिलिंडर CNG कार, अब लंबा सफर भी होगा किफायती!

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 06, 2024

भारत में फेस्टिवल का समय शुरु हो चुका है ऐसे में कार निर्माता कंपनी अपनी बेस्ट नई गाड़ियां लॉन्च करने में जुट गई हैं। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने कुछ सप्ताह पहले अपने दो मॉडल एक्सटर और ग्रैंड i10 निओस में डुअल-सिलिंडर CNG तकनीक पेश किया था। बता दें कि, कंपनी ने सबसे किफायती सेडान कार Hyundai Aura के बेस-स्पेक ई ट्रिम को फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।

सेडान कार का पावरफुल इंजन

हाल ही में लॉन्च हुई आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस फैमिली सेडान कार की कीमत 7.48 लाख रुपये एक्स शोरुम तय की गई है। इस कार में आपको सीएनजी डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी का किया गया है। आपको बता दें कि, सबसे पहले टाटा मोटर्स ने अपने टिएगो, टिगोर और पंच जैसी कारों में सीएनजी डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी इस्तेमाल किया था। वहीं, सेडान की इस टेक्नोलॉजी वाली कार में दो छोटे सिलिंडर दिए जाने से कार के भीतर आपको बूट स्पेस मिलता है। जिसके चलते अब आपको किसी भी तरह से कार की डिग्गी से समझौता नहीं करना होता है।

सेडान कार का आकर्षक लुक

इस कार की लुक बात करें तो सेडान में कोई भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। ये कार पहले भी सीएनजी विकल्प में उपलब्ध थी। अब इसमें डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है। बता दें कि, हुंडई ऑरा हाई-सीएनजी ई ट्रिम में 1.2 लीटर की क्षमता का बाई-फ्यूल पेट्रोल इंजन लगा है, इसकी 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा।

कार का इंजन 6000 आरपीएम पर 69 एचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 95.2 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। हुंडई ने दावा किया है कि ये कार 28.4 किमी/किलोग्राम का माइलेज मिलता है।

प्रमुख खबरें

यूपी में बीजेपी रिटर्न: काम कर गया योगी का बटोगे तो कटोगे का नारा

Delhi Air Quality दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से गंभीर हुई, AQI 420 के स्तर पर पहुंचा

एक है तो ‘सेफ’ है! महाराष्ट्र चुनाव परिणामों पर आया फडणवीस का पहला रिएक्शन

एआर रहमान और मोहिन डे के लिंक-अप अफवाहों पर बेटे का आया रिएक्शन, कहा- गलत जानकारी न फैलाए