हिंदी कलास इन इंग्लिश मीडियम (व्यंग्य)

By अरुण अर्णव खरे | Oct 03, 2020

मैं अचंभित कम सदमें में ज्यादा हूँ जबसे मैंने अपने छ: वर्षीय पोते के साथ पहली कक्षा की ऑनलाइन हिंदी क्लास अटैण्ड की है। मेरे लिए यह अजूबा अनुभव था। क्लास माइक्रोसॉफ्ट मीट पर आयोजित होनी थी। निर्धारित समय पर लैपटॉप स्क्रीन पर अवतरित होते हुए मैम बोली- "गुड मार्निंग चिल्ड्रेन, आई एम सिंदूरा आचार्य, योर हिंदी क्लास टीचर"


बच्चों ने अपने-अपने आडियो अनम्यूट करते हुए समवेत स्वर में "गुडमॉर्निंग टीचर" का राग अलापा। सिंदूरा मैम खुश होते हुए बोलीं- "प्लीज म्यूट योर डिवाइसेस, आई विल फ़र्स्ट टेक योर अटेण्डेंस एंड देन शो ए स्लाइड ऑफ नेटीकेट्स, सो प्लीज वाच केयरफुली"

इसे भी पढ़ें: दो गज़ की दूरी से दूर (व्यंग्य)

सिंदूरा मैम जब तक अटेण्डेंस लेती रहीं मैं नेटीकेट्स शब्द में उलझा रहा। इस शब्द से मेरा पहली बार वास्ता पड़ा था। मुझे इसके शाब्दिक अर्थ का कयास लगाने में ही पसीना आ गया। मुझे लगा या तो मेरी चमड़ी जरूरत से ज्यादा पतली है या पसीना हद से ज्यादा तरल है जो जरा से तनाव में जगह जगह से फूट निकलता है। खैर स्लाइड देखकर नेटीकेट्स का अर्थ समझ में आया तो जान में जान आई।


"ओके चिल्ड्रेन, टू डे वी विल लर्न हाऊ तो राइट स्माल अ एंड बिग आ"- सिंदूरा मैम बोली- "बच्चो मैं आपकी हिंदी टीचर हूँ तो कभी-कभी हिंदी में भी बात करुँगी"


"ओके मैम"- कुछ बच्चे माइक अनम्यूट करके (जो उनके स्मार्ट पैरेंट्स द्वारा किया गया था) बोले।


"थैंक्स गॉड, हिंदी की कक्षा में हिंदी सुनने को तो मिली" मैं मन ही मन बुदबुदाया।

इसे भी पढ़ें: हिन्दी महीने में प्रतियोगिता की याद (व्यंग्य)

"आई एम शेयरिंग माई स्क्रीन, यू केन सी हिंदी लेटर स्माल अ हेयर"- सिंदूरा मैम ने स्क्रीन शेयर की जिसमें अ के साथ अनार का चित्र बना था। उन्होंने आगे कहा- "अनघा अनम्यूट योरसेल्फ और बताओ अ से कौन सा फल होता है"


"पॉमग्रेनेट मैम"- अनघा की आवाज सुनाई दी।


"वेरी गुड अनघा, नाऊ कीर्तिप्रिया यू टेल द नेम इन हिंदी"


कुछ पलों का सन्नाटा रहा। कीर्तिप्रिया कोई जवाब नहीं दे सकी। इसके बाद सिंदूरा मैम बोली- "नाऊ इट्स ओपन फ़ार आल, केन एनीबडी टेल"


मैंने अपने पोते की ओर देखते हुए धीरे से कहा- अनार। वह सिंदूरा मैम को जवाब देने के स्थान पर मेरी ओर इस तरह देखने लगा जैसे मैंने उसकी बेइज्जती कर दी हो।


अंतत: हार कर सिंदूरा मैम ही बोलीं - "चिल्ड्रेन लिसन केयरफुली, पॉमग्रेनेट इज काल्ड अनार इन हिंदी, रिमेम्बर स्माल अ फार अनार, प्लीज रिपीट विथ मी"


बच्चों ने तीन बार सिंदूरा मैम के साथ स्माल अ फार अनार का उच्चारण किया।


"नाऊ वी विल लर्न टू राइट बिग आ, फर्स्ट यू राइट स्माल अ एंड देन ड्रा ए स्टैण्डिंग लाइन आफ्टर इट लाइक दिस"- सिंदूरा मैम ने राइटिंग बोर्ड पर लिखते हुए कहा- "हेव यू डन"


"यस मैम"- कुछ बच्चों की आवाज सुनाई दी।

इसे भी पढ़ें: शिक्षा के नए ख़्वाब (व्यंग्य)

मेरा पोता बड़ा आ, नहीं नहीं सॉरी... बिग आ लिखने में व्यस्त था। मैंने अपने बेटे को आवाज दी- "तुम्हीं इसके साथ बैठ कर पढ़ाई कराओ, मुझे नहीं लगता कि मैं पहली कक्षा में भी पढ़ने के योग्य हूँ।"


स्पष्ट है क्लास शुरु होने से पहले वाला उत्साह का भाव मेरे चेहरे से नदारद था और उसके स्थान पर विषाद की तिर्यक रेखाओं ने ले लिया था।


- अरुण अर्णव खरे

प्रमुख खबरें

Parliament Diary: शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन भी विपक्ष का हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

IND vs AUS: रोहित शर्मा की वापसी के बाद किस नंबर पर खेलेंगे केएल राहुल, सुनील गावस्कर ने दिया ये जवाब

बाल विवाह से मुक्ति बेटियों को देगा खुला आसमान

क्या बिहार में समय से पहले होंगे चुनाव? तैयारी में जुटी JDU, चिराग ने भी भरा दम, लालू का भी आया बयान