सोने की कीमत 32,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 14, 2018

 नयी दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्थिर रुख के साथ 32,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग की वजह से चांदी की कीमत 200 रुपये टूटकर 38,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

 

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव क्रमश: 32,220 रुपये और 32,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुआ। इसी प्रकार गिन्नी का भाव 25,000 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा।

 

यह भी पढ़ें: कृषि ऋण माफी चुनावी वादों का हिस्सा नहीं होना चाहिए: रघुराम राजन

 

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव घटकर 1,239.58 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी का मूल्य घटकर 14.68 डॉलर प्रति औंस रह गया। हाजिर चांदी का भाव 200 रुपये की हानि के साथ 38,600 रुपये और साप्ताहिक डिलीवरी में चांदी का भाव 221 रुपये की हानि के साथ 38,130 रुपये प्रति किलो रह गया। इसके अलावा चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत बना रहा।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स