पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर Muralitharan कर्नाटक की पेय पदार्थ इकाई में 1,400 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2024

बेंगलुरु । पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन कर्नाटक के चामराजनगर जिले में पेय पदार्थ (सॉफ्ट ड्रिंक्स) और कन्फेक्शनरी इकाई में कुल 1,400 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। कर्नाटक के भारी और मझोले उद्योग मंत्री एम बी पाटिल ने यह जानकारी दी। यह निवेश कई चरणों में किया जाएगा। मुरलीधरन ने परियोजना के संबंध में पाटिल के साथ चर्चा की, जिसके बाद यह घोषणा की गई। मंत्री के कार्यालय ने बयान में पाटिल के हवाले से कहा कि श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुरलीधरन ने ‘मुथैया बेवरेजेज एंड कन्फेक्शनरीज’ ब्रांड के तहत पेय पदार्थ और कन्फेक्शनरी बनाने की योजना बनाई है। 


उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों में निवेश बढ़ाकर 1,400 करोड़ रुपये तक किया जाएगा। मंत्री ने यह भी कहा कि परियोजना के लिए 46 एकड़ भूमि पहले ही आवंटित की जा चुकी है और जनवरी 2025 में विनिर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। पाटिल ने आगे बताया कि मुरलीधरन की निकट भविष्य में धारवाड़ में एक और इकाई स्थापित करने की योजना है।

प्रमुख खबरें

Kanishka Plane Crash मामले में खालिस्तानियों को क्लीन चिट देने की साजिश? हिंदू नेता ने कनाडा की संसद में खोल दी पोल

14 साल के लड़के ने मौलवी का ही सर तन से...क्यों भड़का बच्चा? कर दिया धारदार हथियार से हमला

Modi-Trump से घृणा करने जॉर्ज सोरोस बना रहे कौन सा नया प्लान? अमेरिकी चुनाव से पहले खरीदे 200+ रेडियो स्टेशन

हो जाइए तैयार, नवंबर में इस तारीख को भारत में लॉन्च होगी मारुति सुजुकी की नई डिजायर