Odisha में सेना के जवान की हत्या के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 09, 2023

ओडिशा के गंजम जिले में सेना के 28 वर्षीय एक जवान की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में ओडिशा पुलिस ने शुक्रवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने रविवार को जिले के हरिपुर के पास कालीपल्ली निवासी सेना के जवान जे. दिलेश्वर पात्रा पर हमला किया था।

उन्होंने बताया कि पात्रा की बुधवार को एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पात्रा पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जिले के पन्नागड़ा में तैनात थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कालीपल्ली निवासी जे. कल्याणी पात्रा (19), शेखर पात्रा (23), बी. चेनेया पात्रा (26), बी. बुलु पात्रा (26) और जगन्नाथपुर के विक्की पात्रा (26) के रूप में की गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन जब्त किये गये। गंजम के पुलिस अधीक्षक जगमोहन मीणा ने कहा कि घटना का कारण गांव में दो समूहों के बीच पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास