Rohini Acharya पर हुई एफआईआर, Chhapra Violence मामले में हुआ एक्शन

By रितिका कमठान | May 22, 2024

छपरा में हुई चुनावी हिंसा के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। बिहार के छपरा में चुनावी हिंसा के बाद राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य मुश्किलों में फस गई है। हमले के मामले में रोहिणी आचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

 

टाउन थाना क्षेत्र में तेलपा स्थित मतदान केंद्र संख्या 318 और 319 पर सोमवार को मतदान के दौरान राजद और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार भिडंत हुई थी। दोनों समूह के बीच में भिड़ंत इतनी तेज थी कि इस दौरान पत्थर बाजी से लेकर लाठी डंडे चलने की नौबत भी आई थी। इस घटना को लेकर पोलिंग एजेंट नवल किशोर ने आरोप लगाया कि रोहिणी आचार्य पर जानलेवा हमला हुआ और उनके साथ गाली गलौज भी की गई है। वहीं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सारण के डीएम और सपा से फोन पर बात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस घटना के बाद सारण के एसपी गौरव मंगल ने टाउन थानेदार को लाइन हाजिर किया है।

प्रमुख खबरें

चंपई सोरेन ने हेमंत सरकार ने लगाया सुरक्षा वापस लेने का आरोप, शिवराज बोले- JMM का दिमाग खराब हो गया है

UNSC में 193 देशों से भिड़ गए मोदी के दोस्त मैक्रों, कहा- भारत को मिलनी ही चाहिए परमानेंट सीट

US 2024 election: लेटेस्ट सर्वे में कमला हैरिस ने बनाई 38 अंकों की बढ़त, ट्रंप क्या काफी पीछे छूट गए हैं?

कोर वोटर को पसंद नहीं आया NCP का साथ, 1 विधायक वाला भी CM बनना... अजित पवार के साथ पर पहली बार दिखा फडणवीस का बेबाक अंदाज