Pune जिले में तहसीलदार के कार्यालय से EVM का उपकरण चोरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 06, 2024

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले में अज्ञात लोगों ने एक राजस्व अधिकारी के कार्यालय से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का एक उपकरण और कुछ लेखन सामग्री कथित तौर पर चुरा ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। चोरी की इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना ससवाड में तहसीलदार के कार्यालय में हुई। पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने कहा, ईवीएम मशीन का एक उपकरण और कागजों के कुछ बंडल चोरी हुए हैं। इस घटना में शामिल तीन लोगों को पकड़ने के लिए दल तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में ससवाड पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र: नागपुर जिले में करंट लगने से सरपंच की मौत

सुर्खियां बटोरने के लिए यूपी के महिला आयोग का पैतरा

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 420 एक्यूआई के साथ फिर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंची

आसाराम ने की आजीवन कारावास की सजा को निलंबित करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को भेजा नोटिस