मेट्रो स्थल पर हादसे में इंजीनियर की मौत, ‘फोरमैन’ घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2024

 राष्ट्रीय राजधानी में हैदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास हुए हादसे में, वहां काम कर रहे 31 वर्षीय वरिष्ठ मैकेनिकल इंजीनियर की मौत हो गई और एक ‘फोरमैन (सुपरवाइजर)’ घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह घटना उस वक्त हुई, जब ‘एलिवेटर मशीन’ की रस्सी टूट गई। पुलिस के अनुसार, यह घटना 20 नवंबर को हुई जब इंजीनियर और पटना निवासी आदित्य प्रकाश तथा फोरमैन मोहम्मद साहिब (45) एलिवेटर मशीन में थे।

इस घटना में इंजीनियर की मौत हो गई जबकि फोरमैन घायल हो गया। दोनों केईसी कंपनी की ओर से काम कर रहे थे। केईसी को दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने काम का ठेका दे रखा है। पुलिस ने घटना के सिलसिले में महेंद्र पार्क थाने में एक मामला दर्ज किया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

प्रमुख खबरें

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में Tilak Verma का बेहतरीन प्रदर्शन, टी20 में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

यूपी में बीजेपी रिटर्न: काम कर गया योगी का बटोगे तो कटोगे का नारा

Delhi Air Quality दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से गंभीर हुई, AQI 420 के स्तर पर पहुंचा

एक है तो ‘सेफ’ है! महाराष्ट्र चुनाव परिणामों पर आया फडणवीस का पहला रिएक्शन