By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2024
बेंगलुरु पुलिस ने यहां अलग-अलग अभियानों में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और छह करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ की दो बड़ी खेप पकड़ी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस को संदेह है कि बेंगलुरु और उसके आसपास के क्षेत्र में नये साल के जश्न के मौके पर मादक पदार्थों की आपूर्ति के लिए उसे शहर में तस्करी कर लाया जा रहा हो।
पहले मामले में, केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) पुलिस ने सोलादेवनहल्ली थानाक्षेत्र में ‘एमडीएमए क्रिस्टल’, कोकीन और ‘एक्स्टसी’ गोलियों जैसे प्रतिबंधित मादक पदार्थों की बिक्री में कथित रूप से शामिल दो विदेशियों से जब्त की।
बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमने 1.5 किलोग्राम एमडीएमए क्रिस्टल, 202 ग्राम कोकीन और 12 एक्स्टसी गोलियां जब्त की हैं। हमने दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
मादक पदार्थ की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है।’’ उनके अनुसार सीसीबी को सूचना मिली और उसने दो विदेशियों को गिरफ्तार कर लिया। दयानंद ने कहा,‘‘जांच के दौरान, हमने पाया कि वे पांच साल पहले मेडिकल वीजा पर भारत आए थे। वे मुंबई और दिल्ली में मादक पदार्थ बेचने में शामिल थे, उनके खिलाफ मुंबई में शिकायतें दर्ज हैं। अब, वे बेंगलुरु में प्रतिबंधित मादक पदार्थ बेच रहे हैं। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।’’
दूसरे अभियान में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 318 किलो गांजा की बड़ी खेप जब्त की, जिसकी कीमत 3.25 करोड़ रुपये है। बताया जा रहा है कि यह मादक पदार्थ ओडिशा और आंध्र प्रदेश से शहर में लाया गया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुरा पुलिस ने तीनों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे कथित तौर पर एक कार में मादक पदार्थ ले जा रहे थे। वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।