By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2024
अहमदाबाद के निवासी को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर उससे चार करोड़ रुपये ठगने के आरोपी कंबोडिया के अंतरराष्ट्रीय गिरोह के लिए ‘कॉलर’ के रूप में काम करने वाले मुंबई के एक व्यक्ति को देश से लौटने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
गुजरात पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सीआईडी के राज्य साइबर अपराध प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि यह पहली बार है कि गुजरात सीआईडी (अपराध) ने राज्य में डिजिटल अरेस्ट घोटाले से जुड़े किसी कॉल करने वाले आरोपी को पकड़ा है।
अधिकारी ने बताया कि यह पता चला कि आरोपी चेतन कोकरे (26) कुछ महीने पहले कंबोडिया गया था और चीनी तथा कंबोडियाई नागरिकों द्वारा संचालित किए जा रहे एक गिरोह में शामिल हो गया था।
उन्होंने कहा कि यह भारत, पाकिस्तान और नेपाल से लोगों को ईडी, सीबीआई, पुलिस या सीमा शुल्क का फर्जी अधिकारी बनने के लिएगिरोह से जोड़ता था, ताकि ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर अनजान व्यक्तियों से पैसे वसूले जा सकें।
पुलिस अधीक्षक (सीआईडी अपराध) धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि इस बात की विशेष सूचना मिली थी कि कोकरे भारत लौट आया है और फिलहाल मुंबई में रह रहा है। इसके बाद गुजरात सीआईडी ने मुंबई पुलिस की मदद से उसे कोलाबा इलाके से गिरफ्तार कर लिया और बृहस्पतिवार को यहां ले आई।