By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 01, 2021
नयी दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल किये जाने को स्थगित करने का बुधवार को फैसला किया। डीजीसीए ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के सामने आने के मद्देनजर यह कदम उठाया है।
पिछले महीने, सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के सामान्य परिचालन का फैसला किया था। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के चलते भारत आने-जाने वाली सामान्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन मार्च 2020 से ही निलंबित है।