स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर बहुस्तरीय सुरक्षा प्रबंध, 300 से अधिक कैमरे कर रहे निगहबानी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 15, 2020

नयी दिल्ली। लाल किले पर इस वर्ष 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और कार्यक्रम में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को लालकिले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा के लिए 300 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं और उनकी फुटेज पर नजर रखी जा रही है। लालकिले में लगभग 4,000 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और वे सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कर रहे हैं। रेलवे स्टेशनों और उनके आसपास की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। 

इसे भी पढ़ें: 74वां स्वतंत्रता दिवस: दिल्ली पुलिस के 35 कर्मी पुलिस पदकों से सम्मानित, 4 महिलाकर्मी भी शामिल 

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पीआरओ अनिल मित्तल ने कहा, ‘‘सभी प्रकार के खतरों से निपटने के लिए सभी एजेंसियां एक दूसरे के समन्वय से काम कर रही हैं।’’ उन्होंने बताया कि स्वाट दल और पराक्रम वैन तैनात की गई हैं। पुलिस उपायुक्त (रेलवे) हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा, ‘‘रेलवे स्टेशनों और पटरियों के किनारे सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के दिन वीवीआईपी लोगों की आवाजाही के कारण लालकिले के पास पटरियों पर सुबह 6.45 बजे से सुबह 8.45 बजे तक ट्रेनों की आवाजाही नहीं होगी।’’ फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी और यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। लालकिले को स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले ही जनता के लिए बंद कर दिया गया है। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी करते हुए दिल्ली पुलिस ने जांच अभियान तेज कर दिया है।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास