By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2019
नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि वह उन वायरल वीडियो की जांच कर रही है जिनमें दिल्ली विश्वविद्यालय नॉर्थ कैंपस इलाके के पास कार की छत पर चढ़ कर कुछ लोग नाचते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में कुछ लोग कार की छत पर बैठे हुए और नाचते हुए दिख रहे हैं जिससे इलाके में ट्रैफिक प्रभावित हुआ।
इसे भी पढ़ें: मनोज तिवारी ने केजरीवाल को लिखा पत्र, सम-विषम योजना का किया विरोध
ये वीडियो क्लिप दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनावों के शुक्रवार को जारी हुए परिणाम के बाद सामने आए। नतीजे आने के बाद इस इलाके में जश्न मनाया जा रहा था। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा, “हम वीडियो में नजर आ रहे लोगों का पता लगा रहे हैं और इस हरकत के लिए उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।” आरएसएस समर्थित एबीवीपी को डूसू चुनाव में तीन पद हासिल हुए वहीं कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली सीएम केजरीवाल का ऐलान, 4 से 15 नंवबर के बीच लागू होगा ऑड-ईवन
बता दें कि ये हाल तब था जब दिल्ली यूनिवर्सिटी कैम्पस में छात्र यूनियन चुनाव की काउंटिंग को लेकर भारी फोर्स तैनात थी. इस हरकत के बाद साफ हो गया है कि ऐसे लोगों में जरा भी कानून का खौफ नहीं है. जिस कार में बैठकर ये लोग हुड़दंग मचा रहे थे उस पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद का चुनाव जीते उम्मीदवार अक्षित दहिया का स्टिकर लगा हुआ था.