दिल्ली सरकार ने दिवाली से पहले ही प्रदूषण से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में ऑड-ईवन लागू करने का फैसला किया है। दिल्ली में 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड ईवन लागू किया जाएगा। इसके साथ ही दिल्लीवालों को मास्क भी दिए जाएंगे। सीएम केजरीवाल ने प्रदूषण से निपटने के इंतजामों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली वालों से पटाखें नहीं चलाने की अपील भी की।
केजरीवाल ने कहा कि जाड़े के दौरान पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण के उच्च स्तर से निपटने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस प्रदूषण से निपटने के लिए सात सूत्री कार्य योजना का उल्लेख किया। इसके तहत लोगों को मास्क बांटे जाएंगे, सड़कों की सफाई मशीनों की मदद से होगी, पेड़ लगाए जाएंगे और शहर में प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित 12 जगहों के लिए विशेष योजना भी इसमें शामिल है। इस योजना के तहत एक दिन ऐसे वाहन चलेंगे जिनकी नम्बर प्लेट के नम्बरों की आखिरी संख्या सम होगी। अगले दिन वह वाहन चलेंगे जिनकी नम्बर प्लेट के नम्बरों की आखिरी संख्या विषम होगी। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने गुरुवार को एक कारगर एक्शन प्लान के लिए एनवायरमेंटल एक्सपर्ट्स से बात की और उनके सुझाव जाने। एक्सपर्ट्स ने दिल्ली के लिए ऑड-ईवन पॉलिसी को सपोर्ट किया। साथ ही, शॉर्ट टर्म प्लान के लिए पल्यूशन मास्क का सुझाव दिया।