दिल्ली की वायु गुणवत्ता 420 एक्यूआई के साथ फिर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2024

दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार सुबह 420 एक्यूआई के साथ फिर से ‘गंभीर’ श्रेणी पर पहुंच गई, जबकि न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में 38 निगरानी केंद्रों में से नौ में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 450 से अधिक के साथ ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

19 अन्य केंद्रों में 400 से 450 के बीच एक्यूआई स्तर के साथ वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई। अन्य केंद्रों में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 97 फीसदी रहा।

अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता पिछले 20 दिन से अधिक समय से खतरनाक बनी हुई है। 30 अक्टूबर को यह पहली बार ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची थी और 15 दिन तक यही स्थिति रही।

बुधवार तक वायु गुणवत्ता ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में थी। बृहस्पतिवार को अनुकूल हवा की स्थिति से थोड़ी राहत मिली लेकिन शुक्रवार को हवा की गुणवत्ता फिर से खराब होने लगी और ‘गंभीर’ श्रेणी के करीब पहुंच गई।

प्रमुख खबरें

Wayanad से प्रियंका गांधी की जबरदस्त जीत, राहुल गांधी को भी छोड़ा पीछे, कही बड़ी बात

Devendra Fadnavis को महाराष्ट्र का CM बनाने की मांग, सड़कों पर लगाए गए पोस्टर

मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं, चक्रव्यूह तोड़ना जानता हूं... महाराष्ट्र में बंपर जीत के बाद बोले देवेंद्र फडणवीस

Kharmas 2024: कब से खरमास शुरु हो रहा है? जानें तिथि, उपाय और इसका महत्व