संगरूर। दमन थिंड बाजवा ने कांग्रेस पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लडने का निर्णय लिया है। जिससे सुनाम ऊधम सिंह वाला चुनाव क्षेत्र में सियासी लडाई रोचक हो गई है। दमन बाजवा का इलाके में खासा जनाधार रहा है। जिससे उनकी बगावत पार्टी के लिये नुक्सान कर सकती है।
कांग्रेस पार्टी की इंचार्ज व हिमाचल प्रदेश की प्रभारी रहीं दमन थिद बाजवा ने कांग्रेस पार्टी हाईकमान से टिकट न मिलने पर खफा होकर कदम उठाया तो उन्हें कांग्रेसियों का भी समर्थन मिल रहा है। यही वजह है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव हल्का सुनाम ऊधम सिंह वाला से अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आजाद उमीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।
इससे पहले दमन थिद बाजवा ब हरमन देब बाजवा ने अपने आवास पर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की उनके परिवार ने पिछले लम्बे समय से सेवा की है और पार्टी के हर हुक्म को अपने परिवार के हुक्म से पहले सुनकर उसे पुरा किया गया । लेकिन फिर भी पार्टी द्वारा बाहरी उम्मीदवार को हल्के सुनाम की टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया है।
इसके चलते कई कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता कार्यकर्ता पार्टी से नाराज चल रहे हैं इसके चलते उन्होंने लोगों की आवाज को अपनी आवाज़ मानकर उन्होंने यह कदम उठाया और पार्टी से नराज होकर आजाद उमीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया है। अब आपका आर्शीवाद मिला तो इसमें जीत भी हमारी ही होगी। दमन बाजवा ने कांग्रेस के नारे पर कटाक्ष करते कहा कि लड़ने वाली लड़कियों को कांग्रेस नजरअंदाज कर रही है। पिछले छह साल इलाके की सेवा करने के बाद कांग्रेस ने अचानक ही टिकट काट दिया जो एक लड़की के साथ अन्याय है। इस मौके पर उनके पति हरमन देब बाजवा बड़ी संख्या में पंच सरपंच शहर निवासी भी उपस्थित रहे।