Madhya Pradesh Election में क्रिकेट का तड़का, कमलनाथ ने किया IPL टीम का वादा

By अंकित सिंह | Oct 17, 2023

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार (17 अक्टूबर) को अपना घोषणापत्र और नारा 'कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी' जारी किया। इसके साथ ही इस चुनाव में क्रिकेट का तड़का लगने जा रहा है। दरअसल, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में राज्य की एक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम भी होगी। इसका मतलब साफ है कि कांग्रेस युवाओं पर फोकस कर रही है। विपक्षी कांग्रेस ने अपने 106 पन्नों के घोषणापत्र में 59 वादों को सूचीबद्ध किया है, जिसमें किसानों, महिलाओं और सरकारी कर्मचारियों सहित समाज के सभी वर्गों के लिए आश्वासन शामिल हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh Elections से पहले कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, किसानों और महिलाओं पर फोकस


पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने घोषणा की कि घोषणापत्र में 59 मुद्दे, 225 बिंदु और 1,290 वचन (वादे) हैं। किसानों की ऋण माफी के लिए जय किसान ऋण माफी योजना जारी रखी जा रही है। नारी सम्मान निधि योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह प्रदान करना। 500 रुपये की कीमत पर घरेलू गैस सिलेंडर की आपूर्ति। इंदिरा गृह ज्योति योजना लागू कर 100 यूनिट निःशुल्क एवं 200 यूनिट आधी दर पर उपलब्ध करायी जा रही है। 2005 की पुरानी पेंशन योजना शुरू करना। किसानों को सिंचाई हेतु 5 हार्सपावर की निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराना। किसानों का बकाया बिजली बिल माफ किया जाए। किसान आंदोलन और बिजली से जुड़े झूठे और बेबुनियाद मामलों की समीक्षा। दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पेंशन राशि बढ़ाकर 2,000 रुपये करना शामिल है। 

 

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: चुनावी राज्यों में धुआंधार प्रचार, आखिर किसकी बनेगी सरकार, BJP-Congress में वार-पलटवार


जाति आधारित जनगणना कराना, सरकारी सेवाओं और योजनाओं में ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करना, संत रविदास के सम्मान में सागर में संत शिरोमणि रविदास कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना, तेंदूपत्ता श्रमिक की मजदूरी दर 4,000 रूपये प्रति मानक बोरा निर्धारित करना, मध्य प्रदेश में स्कूलों में मुफ्त पढ़ाई, आदिवासी बहुल इलाकों में कांग्रेस कार्यकाल के दौरान पेसा कानून (पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) कानून) लागू करना शामिल है। कांग्रेस सरकार किसानों से धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल और गेहूं 2600 रुपए प्रति क्विंटल खरीदेगी। नांदिया गौ धन योजना के तहत 2 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीदा जाएगा। ग्रामीण स्तर पर 1 लाख नए पदों सहित युवाओं के लिए 2 लाख नौकरी के अवसर और निजी क्षेत्र में नौकरी के अवसरों के लिए औद्योगिक निवेश आकर्षित करना।

प्रमुख खबरें

Maharashtra में Mahayuti की जीत से खुश चंद्रबाबू नायडू, ट्वीट पर पीएम मोदी को दी बधाई

मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा, महाराष्ट्र के परिणामों के बीच वायरल हुआ फडणवीस का पुराना वीडियो

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में Tilak Verma का बेहतरीन प्रदर्शन, टी20 में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

यूपी में बीजेपी रिटर्न: काम कर गया योगी का बटोगे तो कटोगे का नारा