Atiq-Ashraf Murder Updates | सीएम योगी ने डीजीपी को फोन कर अतीक-अशरफ हत्याकांड की रिपोर्ट मांगी, शूटरों ने हमले में Zigana निर्मित पिस्टल का इस्तेमाल किया

By रेनू तिवारी | Apr 16, 2023

अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या। गैंगस्टर-राजनेता अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की शनिवार रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का अंतिम संस्कार किए जाने के कुछ ही घंटे बाद यह वारदात हुआ है। हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रयागराज में 17 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और धारा 144 लागू कर दी गई है।

 

इसे भी पढ़ें: Vivekananda Reddy Murder Case में CBI ने आंध्र के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के चाचा को गिरफ्तार किया


अतीक और अशरफ की हत्या में इस्तेमाल जिगाना मेड पिस्टल

जिगाना निर्मित पिस्तौल का इस्तेमाल अतीक और अशरफ की हत्या में किया गया था, जिन्हें भारत में अवैध और प्रतिबंधित माना जाता है। इन पिस्टल की कीमत करीब 6 से 7 लाख रुपए है। लवलेश तिवारी करीब 6 महीने पहले जेल से छूटा था। हमीरपुर के रहने वाले सन्नी के बड़े गिरोह और गैंगस्टरों से संबंध हैं।


अतीक के शूटर्स ने कैसे दिया अपने प्लान को अंजाम 

प्राथमिकी के अनुसार, जैसे ही अतीक अहमद और अशरफ ने मीडिया से बात करनी शुरू की एक शूटर ने उनका माइक और कैमरा गिरा दिया और अपनी पिस्तौल उठा ली और दोनों पर गोली चला दी। क्रॉस फायरिंग में एक सिपाही के हाथ में गोली लगी और एक साथी के क्रॉस फायरिंग में एक हमलावर को भी गोली लगी। इसके बाद शूटरों ने अपने लोडेड हथियार गिरा दिए। इस घटना को कवर कर रहे कुछ पत्रकारों को भी मामूली चोटें आई हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Inflation के आंकड़ों, तिमाही नतीजों, वैश्विक रुख से तय होगी बाजार की चाल


पूछताछ के दौरान, तीनों ने खुलासा किया कि वे अतीक और अशरफ के गिरोह को खत्म करना चाहते थे और राज्य में अपना नाम बनाना चाहते थे ताकि भविष्य में उन्हें फायदा हो सके। वे पुलिस की कड़ी निगरानी का अंदाजा नहीं लगा पाए और वारदात को अंजाम देकर फरार नहीं हो सके। वे उन्हें मारने के लिए सही मौके का इंतजार कर रहे थे और मीडियाकर्मियों के वेश में थे, लेकिन उन्हें आज तक सही समय नहीं मिला जब उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।

 

फरार आरोपी लवलेश तिवारी की मां आशा ने कहा, पता नहीं उनके नसीब में क्या लिखा था

लवलेश तिवारी की मां ने कहा- पता नहीं उसके नसीब में क्या लिखा था,अतीक अहमद हत्याकांड के आरोपियों में से एक की मां लवलेश तिवारी घटना की खबर पाकर भावुक हो गईं और कहा कि उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।


सीएम योगी ने डीजीपी को किया फोन, अतीक-अशरफ हत्याकांड पर मांगी रिपोर्ट

सीएम ने डीजीपी उत्तर प्रदेश आरके विश्वकर्मा को सुबह की रिपोर्ट के साथ बुलाया था। शीर्ष पुलिस अधिकारी सीएम को राज्य के सभी जिलों की स्थिति से भी अवगत कराएंगे। पूरे मामले की सूचना मिलने के बाद डीजीपी डीजीपी सीएम आवास पहुंचे।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास