कमला नेहरू अस्पताल में आग लगने की घटना को लेकर नागरिक उपभोक्ता मंच ने HC में दायर की याचिका

By सुयश भट्ट | Nov 12, 2021

भोपाल। नागरिक उपभोक्ता मंच ने जबलपुर उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा उपायों को बनाए रखने के लिए अदालत के आदेश की मांग की है।

इसे भी पढ़ें:MP के झाबुआ में धर्म परिवर्तन के प्रयास में नौ आरोपियों को किया गिरफ्तार 

भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद दायर याचिका के अनुसार जहां पांच शिशुओं की जान चली गई थी। ऐसी घटनाएं पहले भी हुई थीं और उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को विशेष रूप से अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा मानदंडों को सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए थे।

याचिकाकर्ता डॉक्टर पीजे नजपांडे ने दावा किया कि आदेशों को अनसुना कर दिया है। हालांकि नजपांडे ने याचिका में अदालत को बताया कि 2014 में जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में आग लगने से 14 बच्चों की मौत हो गई थी। जांच रिपोर्ट से पता चला है कि अस्पताल में उचित सुरक्षा उपकरण नहीं थे।

इसे भी पढ़ें:मध्य प्रदेश में बैन होगी अयोध्या पर लिखी गई सलमान खुर्शीद की किताब, हिंदुत्व की बोकोहरम से की गई है तुलना 

पत्रकारों से बात करते हुए नजपांडे ने कहा कि कमला नेहरू अस्पताल की घटना से पता चलता है कि सरकार ने सतना अस्पताल की घटना से कोई सबक नहीं लिया। 8 नवंबर को कमला नेहरू अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भीषण आग लग गई थी, जिसमें प्रशासन ने दावा किया था कि पांच शिशुओं की मौत हो गई थी।

प्रमुख खबरें

यूपी में बीजेपी रिटर्न: काम कर गया योगी का बटोगे तो कटोगे का नारा

Delhi Air Quality दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से गंभीर हुई, AQI 420 के स्तर पर पहुंचा

एक है तो ‘सेफ’ है! महाराष्ट्र चुनाव परिणामों पर आया फडणवीस का पहला रिएक्शन

एआर रहमान और मोहिन डे के लिंक-अप अफवाहों पर बेटे का आया रिएक्शन, कहा- गलत जानकारी न फैलाए