चीन का 2020 तक दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म बाजार बनने का लक्ष्य

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2017

बीजिंग। चीन के भारत समेत दुनियाभर के फिल्म निर्माताओं के लिए आकर्षक बाजार के रुप में उभरने के साथ ही उसने दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म बाजार बनने के लिए 2020 तक 60000 से अधिक सिनेमा पर्दे (स्क्रीन) बनाने का लक्ष्य रखा है। आमिर खान अभिनीत भारतीय ब्लॉकबस्टर ‘दंगल’ समेत कुछ विदेशी फिल्मों ने इस साल चीन में बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई की।

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ प्रेस, पब्लिकेशन, रेडियो, फिल्म एंड टेलीविजन (एसएपीपीआरएफटी)के उपनिदेशक झांग हांगसन ने कहा कि 2020 तक चीन में सलाना करीब 800 फिल्में बन सकती हैं। झांग ने कहा कि यह संभव है कि चीन दुनिया का नया फिल्म निर्माण केंद्र बने।

एसएपीपीआरएफटी के अनुार पिछले साल चीन में बॉक्स ऑफिस पर पचास अरब युआन की कमाई हुई थी, इस साल, ऐसा पहली बार है कि देश बॉक्स ऑफिस कमाई में 50 अरब युआन की सीमा पार कर चुका है। घरेलू फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस कमाई 26.2 अरब युआन है जो कुल कमाई का 52.4 फीसद हिस्सा है।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास