Taiwan के आसपास अपनी हालिया गतिविधि को लेकर चीन की सेना ने साधी चुप्पी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2024

बीजिंग । चीन की सेना इस सप्ताह ताइवान के आसपास बड़े पैमाने पर नौसैनिक और तटरक्षक जहाजों की तैनाती पर शुक्रवार को चुप्पी साधे रखी। ताइवान के अधिकारियों ने कहा कि चीन जहाजों की तैनाती करके नाकाबंदी कर रहा है। चीन के रक्षा मंत्रालय ने अब तक इस गतिविधि पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है। मंत्रालय के शीर्ष प्रवक्ता वू कियान ने अपने बयान में युद्ध रणनीति से जुड़े एक प्राचीन चीनी ग्रन्थ “द आर्ट ऑफ वॉर” के एक प्रख्यात उद्धरण का उल्लेख किया कि सैन्य रणनीति बदलती परिस्थितियों के अनुसार ऐसे ही ढलती है, जैसे बहता पानी।


प्रवक्ता ने कहा कि सेना अपनी आवश्यकताओं और स्थिति के आधार पर अभ्यास करने का निर्णय लेती है, और किसी भी स्थिति में, देश की जन मुक्ति सेना ताइवान की स्वतंत्रता का विरोध करने और चीन के साथ उसके पुनर्मिलन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। ताइवान के अधिकारियों ने चीन की गतिविधि को प्रशिक्षण बताया, क्योंकि चीन की ओर से इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है कि वह अभ्यास कर रहा था। उन्होंने कहा कि वे प्रशिक्षण की निगरानी कर रहे हैं और इसे धमकी के रूप में देखते हैं।

प्रमुख खबरें

Recap 2024: भारत के लिए ऐतिहासिक रहा ये साल, टीम इंडिया ने 17 का लंबा इंतजार खत्मकर जीता T20 World Cup

दिल्ली बीजेपी ने 5000 पन्नों के सबूतों के साथ अवैध रोहिंग्या, बांग्लादेशी, डुप्लीकेट और फर्जी पते वाले मतदाताओं के खिलाफ आपत्ति दर्ज की

Recap 2024: आम चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक... इन राजनीतिक घटनाओं की इस साल रही खूब चर्चा

Kapil Mishra : यूपी से निकलकर दिल्ली बीजेपी के बने प्रदेश उपाध्यक्ष, विवादित बयान देकर राजधानी में दंगा भड़काने का लगा था आरोप